Trending Photos
इंडियाना: कई हादसे ऐसे होते हैं जिन्हें भुला पाना व्यक्ति के लिए नामुमकिन होता है. ऐसा ही केस अमेरिका के एक शख्स का है. एक एक्सीडेंट ने 42 वर्षीय मिच हंटर की जिंदगी बदल दी. उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि मिच ने पिछले 21 सालों से अपना खुद का चेहरा नहीं देखा. लेकिन फिर वो एक लंबे समय से किसी और का चेहरा लगाए घूम रहे हैं.
मिच हंटर (Mitch Hunter) अमेरिका के इंडियाना (Indiana, America) में रहते हैं. लेकिन 21 साल की उम्र में उनका एक खतरनाक एक्सीडेंट हुआ जिसमें उनका चेहरा पूरी तरह खराब हो गया. दरअसल वो अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ कार से कहीं जा रहे थे तब उन्होंने कार से कंट्रोल खो दिया और गाड़ी जाकर एक बिजली के बड़े टावर से टकरा गई. आपको बता दें कि वो पहले एक सैनिक थे. एक्सीडेंट के दौरान उन्होंने होशियारी से काम लेते हुए अपनी गर्ल फ्रेंड को कार से धकेल दिया था.
यह भी पढ़ें: 35 साल की उम्र में भी डायपर पहनकर घूमता है शख्स, शान से सबको बताता है, चौंकाने वाली है वजह
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में जब उनकी कार बिजली के तारों से भिड़ी तो उन्हें 10,000 वोल्ट का भयंकर करंट लगा. ये करंट इतना तेज था कि मिच की जान मुश्किल से ही बच पाई और वो बुरी तरह जख्मी हो गए. इस हादसे में उनके दाएं हाथ की दो उंगलियां कट गईं, उनका बायां पैर कट गया और उनका चेहरे बुरी तरह से बिगड़ गया. चेहरा झुलसने के साथ पूरी तरह से बिगड़ गया. डॉक्टरों को उनके पैर और पीठ के कुछ हिस्सों से चमड़ी को निकलाकर चेहरे पर लगाना पड़ा मगर चेहरा पूरी तरह से बिगड़ चुका था.
यह भी पढ़ें: जॉब के लिए 60 जगह अप्लाई पर नो रिस्पॉन्स, गलती पता चलती तो शर्म से लाल हो गई लेडी
हादसे के बाद उनका जीवन ऐसे ही बीत रहा था. लेकिन जब उनकी पत्नी प्रेग्नेंट हुईं तब उन्होंने तय किया कि अपने होने वाले बच्चों के लिए वो अपने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करवाएंगे. 30 डॉक्टरों ने 14 घंटे तक मिच के फेस की सर्जरी की. इसके बाद उनका चेहरा पहले से बहुत अलग दिखता है.
अपना एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए उन्होंने टिकटॉक पर अपने वीडियो में कहा कि उन्हें ऐसा लगता होता है कि जैसे उन्होंने किसी दूसरे का चेहरा लगा लिया हो. अब उनके 3 बच्चे हैं और वो अपनी जिंदगी खुशहाली से बिता रहे हैं.
LIVE TV