6 साल के बेटे की मौत पर खुश हुई मां, चौंकाने वाली है वजह
Advertisement
trendingNow11062895

6 साल के बेटे की मौत पर खुश हुई मां, चौंकाने वाली है वजह

अपने बेटे को जान से भी ज्यादा चाहने वाली मां यदि उसकी मौत पर खुश हो और उसकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करे तो बात कुछ चौंकाने वाली ही हो सकती है.

व्हिटनी फ्रॉस्ट अपने बेटे के साथ

नई दिल्ली: एक मां ने 6 साल की बेटे की मौत के बाद टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उसने कहा कि वह अपने बेटे की मौत से खुश हैं क्योंकि वह उसे और दर्द में देखना नहीं चाहती है. 

  1. बेटे की मौत पर खुश हुई मां
  2. दुर्लभ बीमारी से ग्रसित था 6 साल का बेटा 
  3. सोशल मीडिया पर शेयर की बेटे की मौत पर फीलिंग 

बेटे की मौत पर खुश हुई मां 

The Sun की खबर के अनुसार, व्हिटनी फ्रॉस्ट नाम की महिला ने टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए शनिवार को बताया कि वह अपने बेटे की मौत पर खुश हैं. उन्होंने अपने बेटे की तस्वीरों को शेयर करते हुए बताया था कि उसके बच्चे की मौत हो गई है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Whitney Frost (@dub_frost)

दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा था बेटा 

महिला ने बताया था कि 6 साल का बेटा हैरिसन ''इन्फैंटाइल न्यूरोएक्सोनल डिस्ट्रॉफी'' नाम की बीमारी से जूझ रहा था जो एक दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है. यह बीमारी नर्व सेल के उस हिस्से पर असर डालती है जो व्यक्ति के माइंड से मैसेज प्राप्त कर बॉडी के अन्य हिस्सों तक पहुंचाता है. विशेषज्ञों की मानें तो इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है. 

यह भी पढ़ें: हेयर ड्रेसर के रूप में कमाती थी सिर्फ 700 रुपये, किया ऐसा कमाल, 15 करोड़ हो गई नेटवर्थ

वीडियो शेयर करते हुए बताई फीलिंग 

महिला ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि हैरिसन ने बहुत जल्दी ही दुनिया को अलविदा कह दिया और उसे ज्यादा तकलीफ भी नहीं हुई. हालांकि हैरिसन के इस तरह चले जाने से हम टूट गए हैं लेकिन हमें खुशी है कि वह दर्द में नहीं तड़प रहा है.

लाइव टीवी

Trending news