ट्रंप का विरोध करने वाली नैन्सी पेलोसी चुनी गईं स्पीककर, डेमोक्रेट्स का करेंगी नेतृत्व
topStories1hindi485609

ट्रंप का विरोध करने वाली नैन्सी पेलोसी चुनी गईं स्पीककर, डेमोक्रेट्स का करेंगी नेतृत्व

अमेरिकी विपक्षी दल डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता नैन्सी पेलोसी को 220 वोटों का समर्थन मिला.

ट्रंप का विरोध करने वाली नैन्सी पेलोसी चुनी गईं स्पीककर, डेमोक्रेट्स का करेंगी नेतृत्व

वॉशिंगटन: अमेरिका में विपक्षी दल डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता नैन्सी पेलोसी अंतत: तीन जनवरी को हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की अध्यक्ष चुन ली गईं. पेलोसी के समक्ष इस पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के केविन मैककार्थी खड़े थे. सदन में पेलोसी को 220 वोट मिले जबकि मैककार्थी को 192 मत मिले. गौरतलब है कि अमेरिका में नवंबर 2018 में हुए मध्यावधि चुनावों से पहले लोगों को संदेह था कि क्या 78 वर्षीय पेलोसी सदन में अपनी पार्टी को बहुमत दिला सकेंगी और वह अध्यक्ष बन सकेंगी, लेकिन चुनाव में मिली जीत और तीन जनवरी को उनके चयन ने सभी सवालों का जवाब दे दिया.


लाइव टीवी

Trending news