ट्रंप का विरोध करने वाली नैन्सी पेलोसी चुनी गईं स्पीककर, डेमोक्रेट्स का करेंगी नेतृत्व
Advertisement
trendingNow1485609

ट्रंप का विरोध करने वाली नैन्सी पेलोसी चुनी गईं स्पीककर, डेमोक्रेट्स का करेंगी नेतृत्व

अमेरिकी विपक्षी दल डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता नैन्सी पेलोसी को 220 वोटों का समर्थन मिला.

फाइल फोटो

वॉशिंगटन: अमेरिका में विपक्षी दल डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता नैन्सी पेलोसी अंतत: तीन जनवरी को हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की अध्यक्ष चुन ली गईं. पेलोसी के समक्ष इस पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के केविन मैककार्थी खड़े थे. सदन में पेलोसी को 220 वोट मिले जबकि मैककार्थी को 192 मत मिले. गौरतलब है कि अमेरिका में नवंबर 2018 में हुए मध्यावधि चुनावों से पहले लोगों को संदेह था कि क्या 78 वर्षीय पेलोसी सदन में अपनी पार्टी को बहुमत दिला सकेंगी और वह अध्यक्ष बन सकेंगी, लेकिन चुनाव में मिली जीत और तीन जनवरी को उनके चयन ने सभी सवालों का जवाब दे दिया.

अमेरिका का ऐलान, सीरिया से वापस बुलाए जाएंगे सभी सैनिक...

पेलोसी ने हालांकि अपने चुनाव प्रचार के दौरान यह स्पष्ट किया था कि वह सिर्फ चार साल के लिए नेतृत्व संभालेंगी. उसके बाद नेतृत्व अगली पीढ़ी के हाथों में चला जाएगा. पेलोसी सदन के स्पीकर/अध्यक्ष के पद पर चुनी जाने वाली एकमात्र महिला हैं. सदन में पार्टी की कमान संभालने वाली पेलोसी पर अपनी पार्टी के सदस्यों की ओर से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाने का दबाव है.

कैलिफोर्निया में मारे गए भारतीय मूल के पुलिस अधिकारी के परिवार से क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप

वहीं पेलोसी इसे विभाजनकारी गतिविधि बताती हैं. उनका कहना है, ‘‘हमें किसी के खिलाफ महाभियोग राजनीतिक कारणों से नहीं चलाना चाहिए और न ही राजनीतिक कारणों से किसी के खिलाफ महाभियोग चलाए जाने को रोकना चाहिए.’’ पेलोसी का कहना है कि वह 2016 के चुनावों में रूसी हस्तक्षेप के संबंध में विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मूलर की रिपोर्ट का इंतजार कर रही हैं.
उनका कहना है कि सिर्फ सदन ही महाभियोग पर निर्णय ले सकता है.

Trending news