न्यूजीलैंड: क्राइस्टचर्च हमले के पीड़ितों की याद में राष्ट्रीय स्मृति कार्यक्रम का होगा आयोजन
Advertisement
trendingNow1509100

न्यूजीलैंड: क्राइस्टचर्च हमले के पीड़ितों की याद में राष्ट्रीय स्मृति कार्यक्रम का होगा आयोजन

ऑस्ट्रेलिया के एक श्वेत व्यक्ति ने 15 मार्च को शहर की दो मस्जिदों में जुमे की नमाज पढ़ रहे 50 मुसलमानों को मौत के घाट उतार दिया था.

प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने एक बयान में यह जानकारी दी. (फोटो साभार: Reuters)

क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड क्राइस्टचर्च मस्जिद नरसंहार के पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए 29 मार्च को राष्ट्रीय स्मृति कार्यक्रम का आयोजन करेगा. प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को यह घोषणा की. यह स्मृति कार्यक्रम क्राइस्टचर्च में होगा.

गौरतलब है कि दो सप्ताह पहले ऑस्ट्रेलिया के एक श्वेत व्यक्ति ने 15 मार्च को शहर की दो मस्जिदों में जुमे की नमाज पढ़ रहे 50 मुसलमानों को मौत के घाट उतार दिया था. 

fallback

प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने एक बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रीय स्मृति सेवा क्राइस्टचर्च निवासियों, न्यूजीलैंड वासियों और दुनियाभर के लोगों को एक साथ आकर आतंकवादी हमले के पीड़ितों को सम्मान देने का अवसर मुहैया कराती है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अभूतपूर्व आतंकवादी हमले के बाद से लेकर अब तक हमारे देश में अत्यधिक शोक का माहौल और प्रेम की भावना है.’’ 

Trending news