नेपाल नेशनल पार्क 'स्मार्ट पेट्रोल' ऐप के जरिए कर रहा गैंडा संरक्षण
topStories1hindi564399

नेपाल नेशनल पार्क 'स्मार्ट पेट्रोल' ऐप के जरिए कर रहा गैंडा संरक्षण

कुछ समय पहले पार्क ने लुप्त हो रहे जानवरों की निगरानी सख्त करने के लिए बाबाई घाटी में गैंडों पर सेटेलाईट-जीपीएस कॉलर का प्रयोग किया था. 

नेपाल नेशनल पार्क 'स्मार्ट पेट्रोल' ऐप के जरिए कर रहा गैंडा संरक्षण

नई दिल्ली: नेपाल स्थित बर्दिया नेशनल पार्क ने एक सिंग वाले गैंडा के संरक्षण के लिए मोबाइल ऐप का प्रयोग शुरू किया है. द काठमांडू पोस्ट ने सूचित किया कि पार्क के अधिकारियों के अनुसार, ऐप स्मार्टफोन, गैंडा की तस्वीर से ही उसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने में मदद करेगा. इसे 'स्मार्ट पेट्रोल' नाम दिया गया है.


लाइव टीवी

Trending news