China News in Hindi: चीन का माल से लदा कार्गो शिप बंदरगाह पर खड़ा था. तभी उसमें अचानक चिंगारी निकली और फिर उसमें आग लग गई. आग लगने की वजहों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है.
Trending Photos
Fire in Chinese Cargo ship: चीन के खतरनाक सामान से दले एक मालवाहक पोत में जोरदार विस्फोट के बाद आग लग गई. वह पोत प्रशांत महासागर के तट पर स्थित एक प्रमुख बंदरगाह पर खड़ा था. सरकारी मीडिया और अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सरकारी प्रसारणकर्ता सीसीटीवी चैनल ने पोत में लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए पूरी घटना का ब्रॉडकास्ट किया.
वीडियो में दिखा सफेद रंग का धुआं
वीडियो में सफेद धुंए का एक बड़ा गुबार दिखाई दे रहा है, जिसके बाद नारंगी और पीले रंग का आग का गोला दिखा. सीसीटीवी चैनल के अनुसार शंघाई के दक्षिण में स्थित निंगबो-झोउशान बंदरगाह पर हुए विस्फोट और उसके बाद लगी आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
सबसे बड़े बंदरगाहों में से एक
रिपोर्ट के मुताबिक यह बंदरगाह दुनिया के सबसे बड़े बंदरगाहों में से एक है. माना जा रहा है कि पोत पर रखे गए एक कंटेनर में विस्फोट हुआ. प्रसारणकर्ता द्वारा पोस्ट की गई हवाई तस्वीर में पोत के एक छोर पर रखे कंटेनरों के ढेर से और बंदरगाह के एक हिस्से से काला धुआं उठता हुआ दिखाई दिया.
जहाज में लदी थी खतरनाक सामग्री
पोत और उसके कंटेनरों का बाकी हिस्सा सुरक्षित दिखाई दिया. झेजियांग प्रांत आपातकालीन प्रबंधन प्रशासन ने कहा कि पोत पर श्रेणी-पांच की खतरनाक सामग्री लदी हुई थी, हालांकि यह सामग्री क्या थी इसके सबंध में जानकारी नहीं दी गई.
(एजेंसी भाषा)