गजब बेइज्‍जती है! पाकिस्‍तान ने इंटरनेट के मामले में बनाया ऐसा रिकॉर्ड, सुनकर लोटपोट हो जाएंगे
Advertisement
trendingNow12551613

गजब बेइज्‍जती है! पाकिस्‍तान ने इंटरनेट के मामले में बनाया ऐसा रिकॉर्ड, सुनकर लोटपोट हो जाएंगे

Slowest Network in World: पाकिस्‍तान की दुनिया में एक बार फिर भद पिट गई है. इस बार वजह बनी है पाकिस्‍तान की बेहद स्‍लो इंटरनेट स्‍पीड. यह बात स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स में सामने आई.

गजब बेइज्‍जती है! पाकिस्‍तान ने इंटरनेट के मामले में बनाया ऐसा रिकॉर्ड, सुनकर लोटपोट हो जाएंगे

Pakistan Internet Speed Ranking 2024: पाकिस्‍तान का इंटरनेट बहुत धीमा है. इतना धीमा कि इस मामले में उसकी वर्ल्‍ड रैंकिंग आ गई. Ookla के स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स के अनुसार, पाकिस्तान की इंटरनेट स्पीड वैश्विक स्‍तर पर सबसे धीमी है. Ookla के स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स के अनुसार, पाकिस्तान की इंटरनेट स्पीड अक्टूबर में कम हो गई. यह इतनी कम हुई कि इसने वैश्विक स्तर पर सबसे धीमी इंटरनेट स्‍पीड का रिकॉर्ड बना दिया.  

यह भी पढ़ें: रोंगटे खड़े कर देगी इस लड़की के हनीमून की कहानी, Photo देख लोग बोले - तुम हिम्‍मत...

चीनी फायरवॉल पर फोड़ा ठीकरा

यूजर्स को प्रतिबंधित वीपीएन एक्सेस के साथ-साथ लगातार बेहद स्‍लो स्‍पीड और कनेक्टिविटी प्राब्‍लम फेस करनी पड़ी. कमाल की बात यह है कि सरकार ने स्‍लो इंटरनेट स्‍पीड के लिए अपने प्रिय दोस्‍त चीन द्वारा स्‍थापित की गई राष्ट्रीय इंटरनेट फायरवॉल को दोषी ठहराया गया है.

यह भी पढ़ें: इस देश में कदम रखते ही बन जाएंगे करोड़पति, रहना-खाना-घूमना भी बहुत सस्‍ता

जुलाई से अक्‍टूबर तक बजी रही बेंड

Ookla के स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में अक्टूबर में दुनिया में धीमी मोबाइल और ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड के मामले में पाकिस्तान को सबसे निचले पायदान पर रखा गया है. जुलाई से ही पाकिस्तान में इंटरनेट यूजर्स ने देश में बेहद स्‍लोस्‍पीड की शिकायतें कीं. जिससे ब्राउजिंग और मीडिया शेयरिंग में बड़े पैमाने पर समस्‍या हुई.

इस ग्‍लोबल इंडेक्‍स में मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में पाकिस्तान को 111 देशों में से 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158 देशों में से 141वें स्थान पर रखा है.

यह भी पढ़ें: 166 देश घूमे चुके व्‍यक्ति को पसंद आया ये देश, नाम और वजह जानकर रह जाएंगे सरप्राइज

VPN एक्सिस भी लिमिटेड
 
देश की नियमित इंटरनेट सेवा के साथ-साथ वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) का एक्सिस रखने वालों को भी ये समस्‍याएं आईं. VPN सर्विस का इस्‍तेमाल कई पाकिस्‍तानी लोग X समेत कई अन्य प्रतिबंधित वेबसाइटों तक पहुंचने के लिए करते हैं.

2 जीबी की मूवी डाउनलोड करने में करीब डेढ़ से 2 घंटे

Ookla के स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स और केबल के डेटा का विश्लेषण करने वाले वर्ल्‍ड पॉपुलेशन रिव्‍यू के अनुसार, पाकिस्तान की औसत डाउनलोड गति 7.85 एमबीपीएस थी. वहीं औसत मोबाइल डाउनलोड गति 19.59 एमबीपीएस और औसत ब्रॉडबैंड डाउनलोड गति 15.52 एमबीपीएस थी. इस स्‍पीड में 2 जीबी की मूवी डाउनलोड करने में करीब डेढ़ से दो घंटे का समय लग सकता है.

चीन रखता है पाकिस्‍तानी डेटा पर नजर

इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स और बिजनेस कम्‍युनिटी ने स्‍पीड में गिरावट के लिए सरकार द्वारा चीनी-निर्मित राष्ट्रीय इंटरनेट फायरवॉल की स्थापना को जिम्मेदार ठहराया है. यह फायरवॉल  इंटरनेट ट्रैफि‍क को कंट्रोल और मॉनिटर करने के लिए अधिकारियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का एक कॉम्‍बीनेशन है.

यह फायरवॉल एक डिजिटल गेटकीपर की तरह काम करती है और डेटा की जांच-परखकर करके यह तय करती है कि किस डेटा को एंट्री देना है और किसे रोकना है. यानी कि पाकिस्‍तान के वर्चुअल वर्ल्‍ड पर भी चीन की सीधी नजर है. अब इस फायरवॉल को बड़े इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स के सर्वर्स पर भी लगाया जा रहा है. जिससे स्‍पीड में और कमी आ सकती है.

VPN पर बैन की मांग

पिछले ही महीने पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने वीपीएन के अनियमित उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी. इसके लिए मंत्रालय ने हवाला दिया था कि यह आतंकवादियों द्वारा हिंसक गतिविधियों को सुविधाजनक बना रहा है, साथ ही लोगों तक अश्लील और ईशनिंदा की सामग्री पहुंचा रहा है. इस मांग का पाकिस्‍तान में भारी विरोध हुआ था.

Trending news