अंतरराष्ट्रीय दबाव के आगे झुका पाकिस्तान, आतंकी संगठनों के खिलाफ लाया ये नया कानून
topStories1hindi503720

अंतरराष्ट्रीय दबाव के आगे झुका पाकिस्तान, आतंकी संगठनों के खिलाफ लाया ये नया कानून

पाकिस्तान ने भारत के साथ तनाव घटाने के लिए जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर समेत आतंकवादी संगठनों पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. 

अंतरराष्ट्रीय दबाव के आगे झुका पाकिस्तान, आतंकी संगठनों के खिलाफ लाया ये नया कानून

इस्लामाबाद: पाक सरजमीं से अपनी गतिविधियां चला रहे आतंकवादी संगठनों पर लगाम लगाने और उनके वित्तपोषण पर अंकुश लगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पड़ रहे दबाव के बीच पाकिस्तान ने व्यक्तियों और संगठनों के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधों को लागू करने के लिए सोमवार को एक कानून की उद्घोषणा की. यह कदम जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले के बाद भारत के साथ तनाव के बीच में उठाया गया है. पुलवामा में 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे.


लाइव टीवी

Trending news