PM Modi-Joe Biden: बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म, यूक्रेन में बिगड़ते हालात... अचानक जो बाइडेन को PM मोदी ने मिलाया फोन, क्या हुई बातचीत?
Advertisement
trendingNow12401668

PM Modi-Joe Biden: बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म, यूक्रेन में बिगड़ते हालात... अचानक जो बाइडेन को PM मोदी ने मिलाया फोन, क्या हुई बातचीत?

India-America Ties: बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर बढ़ रहे अत्याचार को लेकर भी दोनों के बीच बात हुई. दोनों नेताओं का मानना है कि पड़ोसी मुल्क में कानून एवं व्यवस्था बहाल होनी चाहिए और अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.

PM Modi-Joe Biden: बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म, यूक्रेन में बिगड़ते हालात... अचानक जो बाइडेन को PM मोदी ने मिलाया फोन, क्या हुई बातचीत?

PM Modi-Joe Biden Meeting: पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति और यूक्रेन युद्ध शामिल हैं. पीएम मोदी ने भारत-अमेरिका के बीच साझेदारी को लेकर जो बाइडेन की तारीफ भी की. प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति बाइडेन को अपनी हालिया यूक्रेन यात्रा की जानकारी दी और दोहराया कि भारत क्षेत्र में जल्द से जल्द शांति और स्थिरता लाने के लिए पूरा सहयोग करेगा.

बांग्लादेशी हिंदुओं पर हुई चर्चा 

इसके अलावा बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर बढ़ रहे अत्याचार को लेकर भी दोनों के बीच बात हुई. दोनों नेताओं का मानना है कि पड़ोसी मुल्क में कानून एवं व्यवस्था बहाल होनी चाहिए और अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. उन्होंने क्वॉड समेत बहुपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने की बात भी दोहराई. अपनी बातचीत के दौरान दोनों ने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत-अमेरिका साझेदारी का मकसद दोनों देशों के लोगों के साथ-साथ पूरी मानवता को फायदा पहुंचाना है.

 मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, "हमने यूक्रेन की स्थिति समेत विभिन्न क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की. मैंने शांति एवं स्थिरता की शीघ्र बहाली के लिए भारत के पूर्ण समर्थन को दोहराया.' मोदी ने कहा, 'हमने बांग्लादेश के हालात पर भी चर्चा की और सामान्य स्थिति की शीघ्र बहाली और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया.' 

यूक्रेन दौरे की बाइडेन को दी जानकारी

आजाद होने के बाद पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री यूक्रेन गए थे. दो वर्षों से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है. यूक्रेन से पहले जब पीएम मोदी रूस गए थे, वहां भी उन्होंने इस समस्या को हल करने के लिए कूटनीतिक का सहारा लेने की बात कही थी.

पीएम मोदी ने पुतिन से भी कहा था कि यह समय युद्ध का नहीं है. वहीं उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से कहा था, "हम पहले दिन से ही तटस्थ नहीं थे, हमने एक पक्ष लिया है, और हम शांति के लिए दृढ़ता से खड़े हैं." वहीं अंतरिम सरकार के गठन के बावजूद भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले थमे नहीं हैं. मंदिरों और हिंदुओं के घरों में आग लगाई जा रही है. 

Trending news