Putin Erdogan Phone Call: पुतिन और एर्देऑन के बीच हुई कौन सी बड़ी डील, इस राज से उठ गया पर्दा!
topStories1hindi1627075

Putin Erdogan Phone Call: पुतिन और एर्देऑन के बीच हुई कौन सी बड़ी डील, इस राज से उठ गया पर्दा!

Putin and Erdogan talks: रेचेप तैय्यप अर्दोआन साल 2003 में 15 मार्च को तुर्की के प्रधानमंत्री बने थे. आगे वो तुर्की के राष्ट्रपति बने. इसी तरह से व्लादिमीर पुतिन साल 2000 में रूस के राष्ट्रपति बने थे. पुतिन और अर्दोआन अपने विरोधियों को बर्दाश्त नहीं करते हैं.

Putin Erdogan Phone Call: पुतिन और एर्देऑन के बीच हुई कौन सी बड़ी डील, इस राज से उठ गया पर्दा!

Putin and Erdogan discussed grain deal: रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) के साथ टेलीफोन (Putin and Erdogan held phone) पर बात की. कॉल के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में रूसी-तुर्की साझेदारी से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई. क्रेमलिन (Cremlin) ने अपने एक बयान में कहा, दोनों पक्षों ने शनिवार को व्यापार और आर्थिक संबंधों की सकारात्मक गतिशीलता, गैस आपूर्ति सहित संयुक्त रणनीतिक बिजली इंजीनियरिंग परियोजनाओं के सफल कार्यान्वयन और तुर्की में अक्कुयू परमाणु ऊर्जा संयंत्र (Nuclear energy plant) के निर्माण पर संतोष व्यक्त किया है.


लाइव टीवी

Trending news