Watch: 'यहां नहीं रहने देंगे, अपने देश लौट जाओ', पोलैंड में भारतीय के खिलाफ नस्लीय हमले
Advertisement
trendingNow11334867

Watch: 'यहां नहीं रहने देंगे, अपने देश लौट जाओ', पोलैंड में भारतीय के खिलाफ नस्लीय हमले

Racial attack: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पोलैंड में एक अमेरिकी नागरिक भारतीय नागरिक के साथ गाली-गलौज करता दिखाई दे रहा है. वो भारतीय नागरिक से देश लौटने के लिए कह रहा है.

Watch: 'यहां नहीं रहने देंगे, अपने देश लौट जाओ', पोलैंड में भारतीय के खिलाफ नस्लीय हमले

Racial attack against Indian: सोशल माडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक अमेरिकी नागरिक पोलैंड में एक भारतीय के साथ नस्लीय दुर्व्यवहार करता दिखाई दे रहा है. अमेरिकी भारतीय नागरिक को भारत लौटने की सलाह देता है. इस दौरान वो वीडियो भी शूट करता है, लेकिन इसमें अपना चेहरा नहीं दिखाता. वीडियो सामने आने के बाद लोग इस शख्स पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

भारतीय नागरिक से किया दुर्व्यवहार

जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो पोलैंड के किस शहर का है ये अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है. लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इसे वारसॉ शहर का बता रहे हैं. वीडियो में शख्स खुद को अमेरिकी बताते हुए बार-बार भारतीय नागरिक को देश वापस लौटने को कहता है. वो कहता है, 'आप मेहनत से बचने के लिए हम व्हाइट लोगों की जमीन पर क्यों आ रहे हो. आप अपने देश में क्यों नहीं रहते? आप दूसरों पर डिपेंडेंट क्यों हो?

'यूरोप में आपको नहीं रहने देंगे'

अमेरिकी शख्स कहता है, 'आपको लगता है कि आक्रमण करना ठीक है? आप हमारी जाति के साथ नरसंहार कर रहे हैं. आप एक आक्रमणकारी हैं. अपने घर जाओ, आक्रमणकारी.' शख्स आगे कहता है कि हम यूरोप में आपको नहीं रहने देंगे. पोलैंड केवल पोलिश के लिए है.

हाल ही में ऐसा ही एक और मामला आया था सामने

आपको बता दें कि हाल ही में 4 भारतीय मूल की महिलाओं को टेक्सास में नस्लीय रूप से प्रताड़ित करने का मामला सामने आया था. इसके बाद अब इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news