अब अमेरिका से जय श्री राम... 5 एकड़ में अयोध्‍या राम मंदिर की तरह बनेगा भव्य मंदिर
Advertisement
trendingNow12560706

अब अमेरिका से जय श्री राम... 5 एकड़ में अयोध्‍या राम मंदिर की तरह बनेगा भव्य मंदिर

Ram Mandir in America: अयोध्‍या में राम मंदिर के उद्घाटन को अभी एक साल भी नहीं हुआ है और अब अमेरिका से भी जय.. जय श्रीराम गूंजने जा रहा है. अमेरिका में अयोध्‍या की तर्ज पर 5 एकड़ में भव्‍य राम मंदिर बन रहा है.

अब अमेरिका से जय श्री राम... 5 एकड़ में अयोध्‍या राम मंदिर की तरह बनेगा भव्य मंदिर

Ram Mandir in USA: अब अमेरिका में भी रामलला की जय-जयकार होगी. ह्यूस्टन के पियरलैंड में अयोध्‍या के राम मंदिर की तर्ज पर एक भव्य हिंदू मंदिर बनाने की तैयारी की जा रही है. ह्यूस्टन के पियरलैंड में स्वामी सत्यानंद सरस्वती फाउंडेशन वैश्विक हिंदू समुदाय के लिए पांच एकड़ क्षेत्र में फैले विशाल मंदिर का निर्माण कराएगा. मंदिर का निर्माण साल 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है. इस विशाल मंदिर का निर्माण 5 एकड़ क्षेत्र में होगा.

यह भी पढ़ें: कौन हैं पाकिस्‍तान के टॉप 5 सबसे अमीर हिंदू और कितनी है नेटवर्थ? पेशे जानकार होगी हैरानी

2026 में पूरा हो जाएगा पहला चरण

केरल हिंदूज आफ नार्थ अमेरिका कांफ्रेंस के एक हिस्से के रूप में, फाउंडेशन का लक्ष्य 23 नवंबर, 2025 को एक शक्तिशाली, दिव्य स्थान पर 'बलालया प्रतिष्ठा समारोह' आयोजित करना है.  मंदिर निर्माण का पहला चरण 24 नवंबर, 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है.

नया मंदिर प्रसिद्ध श्रीमीनाक्षी मंदिर के सामने स्थित होगा.  मंदिर निर्माण की आधिकारिक घोषणा अटुकल थंत्री वासुदेव भट्टथिरी के नेतृत्व में प्रार्थना के साथ एक समारोह के दौरान की गई.  पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर समेत कई गणमान्य लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

यह भी पढ़ें: दुबई में भारतीय महिला ने खोला कैफे, 1 लाख रुपए में बिक रही 1 कप चाय, प्रजेंटेशन ही कर देगा दंग

आध्‍यात्मिक एकता को मिलेगा बढ़ावा

इस परियोजना का उद्देश्य आध्यात्मिक एकता को बढ़ावा देना, सांस्कृतिक विरासत की रक्षा करना और वैश्विक हिंदू समुदाय को सशक्त बनाना है.  फाउंडेशन के अधिकारियों ने यह भी कहा कि कई लोगों ने जीवन में एक बार मिलने वाले इस अवसर के लिए समर्थन व्यक्त किया है.

अमेरिका में हिंदुओं की बड़ी आबादी

प्यू रिसर्च सेंटर ने अनुमान लगाया है कि 2015 तक संयुक्त राज्य अमेरिका में हिंदू धर्म के 1.7 मिलियन अनुयायी रहते थे. जाहिर है बीते 9 सालों में इसमें खासा बढ़ावा ही हुआ है. हिंदू धर्म की कई अवधारणाएं जैसे - ध्यान, कर्म, आयुर्वेद, पुनर्जन्म और योग, मुख्यधारा के अमेरिकी विश्वासों और जीवन शैली का हिस्सा बनती जा रही हैं.

Trending news