Tactical Nuclear Weapons: कहानी उन तबाही मचाने वाले परमाणु हथियारों की, जिन्हें बेलारूस में तैनात करेंगे पुतिन
topStories1hindi1629147

Tactical Nuclear Weapons: कहानी उन तबाही मचाने वाले परमाणु हथियारों की, जिन्हें बेलारूस में तैनात करेंगे पुतिन

Russia-Ukraine War: टेक्निकल एटमी हथियारों का उपयोग लिमिटेड होता है. यानी युद्ध में दुश्मन के ठिकानों को बर्बाद करने के लिए इनका इस्तेमाल होता है. इनमें मिसाइलें, माइंस और छोटे बम शामिल होते हैं. गौरतलब है कि टेक्टिकल हथियारों का आकार बड़ा या छोटा कोई भी हो सकता है. बड़े आकार वाले वेपन्स 100 किलो टन और छोटे 1 किलो टन या उससे कम के हो सकते हैं. 

Tactical Nuclear Weapons: कहानी उन तबाही मचाने वाले परमाणु हथियारों की, जिन्हें बेलारूस में तैनात करेंगे पुतिन

Vladimir Putin: यूक्रेन से युद्ध के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अब पड़ोसी देश बेलारूस में टेक्टिकल न्यूक्लियर हथियारों की तैनाती करने जा रहे हैं. 1990 के बाद यह पहली दफा होगा, जब देश से बाहर रूस परमाणु हथियारों को तैनात करेगा. यूक्रेन जंग के कारण रूस के पश्चिमी देशों से संबंध बिगड़ते जा रहे हैं.गौरतलब है कि बेलारूस का बॉर्डर पोलैंड से लगा हुआ है और वह नाटो का मेंबर भी है. आइए आपको बताते हैं कि टेक्टिकल न्यूक्लियर हथियार होते क्या हैं?


लाइव टीवी

Trending news