'बाल कटाने पर 6 माह तक कमरे में कैद रही, अब भागने पर तो घरवाले मुझे मार ही डालेंगे'
topStories1hindi486382

'बाल कटाने पर 6 माह तक कमरे में कैद रही, अब भागने पर तो घरवाले मुझे मार ही डालेंगे'

लड़की ने बताया कि शादी से बचने के लिए अपने परिवार से भाग गई. उसे सऊदी अरब लौटने पर मुश्किलों में फंस जाने का डर है.

'बाल कटाने पर 6 माह तक कमरे में कैद रही, अब भागने पर तो घरवाले मुझे मार ही डालेंगे'

बैंकॉक: थाईलैंड में प्रवेश करने से रोक दी गई 18 साल की एक सऊदी लड़की ने बैंकॉक हवाई अड्डे पर कहा है कि यदि थाई अधिकारी उसे वापस भेज देते हैं तो उसकी हत्या कर दी जाएगी. रहाफ मोहम्मद एम अल्कुनून ने एएफपी से कहा कि जब वह (बैंकॉक के) स्वर्ण भूमि हवाई अड्डे पर पहुंची तब उसे सऊदी और कुवैती अधिकारियों ने रोक लिया और उन्होंने उसके यात्रा कागजात जबरन ले लिए. रहाफ के दावे का ह्यूमन राइट्स वॉच ने समर्थन किया है.


लाइव टीवी

Trending news