श्रीलंका: PM ने ईस्टर बम धमाकों को रोकने में नाकाम रहने को लेकर माफी मांगी
Advertisement
trendingNow1520762

श्रीलंका: PM ने ईस्टर बम धमाकों को रोकने में नाकाम रहने को लेकर माफी मांगी

एक ट्वीट में विक्रमसिंघे ने कहा, ‘‘ हमने सामूहिक जिम्मेदारी ली है और इस वीभत्स घटना से बचाने में विफल रहने के लिए हम अपने नागरिकों से माफी मांगते हैं.’’

.(फाइल फोटो)

कोलंबो: श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने ईस्टर के दिन हुए बम धमाकों को रोकने में नाकाम रहने को लेकर देश के लोगों से शुक्रवार को माफी मांगी. इस हमले में 253 लोग मारे गए थे और और सैकड़ों अन्य घायल हुए. श्रीलंका में तीन गिरजाघरों और तीन लग्जरी होटलों में श्रृंखलाबद्ध तरीके से हुए आठ विस्फोट देश में 2009 में गृहयुद्ध की समाप्ति के बाद का सबसे भीषण हमला है. विस्फोटों के बाद श्रीलंका की व्यापक खुफिया नाकामी सामने आई.  देश के पुलिस प्रमुख पुजीत जयसुंदर और रक्षा सचिव हेमासिरी फर्नांडो इन हमलों को रोकने में नाकाम रहने को लेकर इस्तीफा दे चुके हैं.

एक ट्वीट में विक्रमसिंघे ने कहा, ‘‘ हमने सामूहिक जिम्मेदारी ली है और इस वीभत्स घटना से बचाने में विफल रहने के लिए हम अपने नागरिकों से माफी मांगते हैं. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम अपने गिरिजाघरों का पुनर्निर्माण करने, अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और आतंकवाद को रोकने के लिए हर कदम उठाने का संकल्प लेते हैं. ’’ 

 

Trending news