श्रीलंका खुफिया विभाग को मिली सूचना, महिला हमलावर बना सकती है बौद्ध मंदिरों को निशाना
Advertisement
trendingNow1521652

श्रीलंका खुफिया विभाग को मिली सूचना, महिला हमलावर बना सकती है बौद्ध मंदिरों को निशाना

सूचना मिली है कि महिला हमलावर शायद बौद्ध मंदिरों को निशाना बनाने की योजना बना रही हैं.

श्रीलंका में हाल ही में हमला हुआ था. (फाइल फोटो)

कोलंबोः ईस्टर के मौके पर हुए हमलों के बाद की गई छापेमारी में एक मकान से बरामद सफेद कपड़ों के आधार पर यह दावा किया जा रहा है कि महिला हमलावर शायद बौद्ध मंदिरों को निशाना बनाने की योजना बना रही हैं.

‘डेली मिरर’ में सोमवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक, ईस्टर के दिन हमले के बाद पूर्वी प्रांत के संतामुरुतु में छापेमारी के दौरान एक मकान से पुलिस को स्कर्ट और सफेद ब्लाउज मिले थे. इसके बाद श्रीलंकाई खुफिया एजेंसी को जानकारी मिली कि स्थानीय आतंकवादी संगठन नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) की महिला हमलावर संभवत: बौद्ध अनुयायी बनकर मंदिरों पर हमले की योजना बना रही हैं.

खबर के अनुसार, 29 मार्च को मुस्लिम महिलाओं ने गिरिउल्ला में एक दुकान से 29,000 श्रीलंकाई रुपये में नौ सेट कपड़े खरीदे थे.

दुकान की सीसीटीवी फुटेज में महिलाएं कपड़े खरीदती दिख रही हैं.

पुलिस को मकान से अभी तक पांच सेट सफेद कपड़े मिले हैं और खुफिया विभाग बाकी सेट की तलाश में है.

Trending news