सूडान की सैन्य परिषद और विपक्ष के बीच 30 जुलाई से फिर शुरू होगी वार्ता
Advertisement
trendingNow1556718

सूडान की सैन्य परिषद और विपक्ष के बीच 30 जुलाई से फिर शुरू होगी वार्ता

सूडान के प्रतिनिधी ने घोषणा की है कि सूडान की ट्रांजिसनल मिलिट्री काउंसिल (टीएमसी) और विपक्षी फ्रिडम एंड चेंज एलायंस के बीच बातचीत 30 जुलाई को फिर से शुरू होगी. 

 टीएमसी और विपक्षी गठबंधन के दो प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित किया गया है. (प्रतीकात्मक फोटो)

खार्तूमः अफ्रीकी संघ (एयू) के सूडान के प्रतिनिधी ने घोषणा की है कि सूडान की ट्रांजिसनल मिलिट्री काउंसिल (टीएमसी) और विपक्षी फ्रिडम एंड चेंज एलायंस के बीच बातचीत 30 जुलाई को फिर से शुरू होगी. 

एयू के प्रतिनिधि ने रविवार को अपने बयान में कहा कि, संवैधानिक घोषणा और अन्य संबंधित मुद्दों को अंतिम रूप देने के लिए सूडान की राजधानी खार्तूम में 30 जुलाई को फिर से बातचीत शुरू करने के लिए टीएमसी और विपक्षी गठबंधन के दो प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित किया गया है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, संवैधानिक घोषणा को लेकर टीएमसी और विपक्षी गठबंधन के बीच होने वाली वार्त्ता के मध्यकालीन अवधि में संप्रुभता परिषद की शक्तियां और प्रधानमंत्री भी शामिल रहेंगे.

17 जुलाई को टीएमसी और विपक्षी गठबंधन ने राजनीतिक घोषणा पर हस्ताक्षर किया था, जिसमें मध्यकालीन अवधि की संरचना निर्धारित की गई थी.

Trending news