व्हाइट हाउस ने मध्य पूर्व शांति योजना के पहले भाग का किया खुलासा
Advertisement
trendingNow1528332

व्हाइट हाउस ने मध्य पूर्व शांति योजना के पहले भाग का किया खुलासा

व्हाइट हाउस ने रविवार को घोषणा करते हुए कहा कि कार्यशाला मनामा और बहरीन में 25-26 जून को होगी.

अबु रुदीनेह ने कहा कि फिलीस्तीन इस कार्यशाला में हिस्सा लेगा या नहीं यह फैसला अब्बास के नेतृत्व में किया जाएगा. (फाइल फोटो)

वाशिंगटन:  व्हाइट हाउस ने मध्य पूर्व में शांति के अपने प्रस्ताव के पहले भाग का अनावरण कर दिया है जिसे वेस्ट बैंक, गाजा और पूरे क्षेत्र में मुद्रा निवेश करने के लिए आर्थिक कार्यशाला माना जा रहा है. एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने सीएनएस को यह जानकारी दी.व्हाइट हाउस ने रविवार को घोषणा करते हुए कहा कि कार्यशाला मनामा और बहरीन में 25-26 जून को होगी.

गीजा पिरामिड के पास धमाके की चपेट में आई टूरिस्ट बस, 17 लोग घायल

इस प्रयास की अगुआई व्हाइट हाउस के वरिष्ठ सलाहकार और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जरेड कुश्नर और व्हाइट हाउस मध्य पूर्व के राजदूत जेसन ग्रीनब्लाट कर रहे हैं, जिन्होंने इस प्रस्ताव को तैयार करने में कई साल लगा दिए हैं.

कुश्नर ने रविवार को सीएनएस से कहा, "लोग अपने दादाओं के विवादों से अपने बच्चों का भविष्य बरबाद कर रहे हैं. यह एक रोमांचक, वास्तविक, व्यावहारिक मार्ग प्रस्तुत करेगा जो अभी मौजूद नहीं है." वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि इस प्रस्ताव के चार प्रमुख घटक होंगे - बुनियादी ढांचा, उद्योग, लोगों का सशक्तिकरण और उनमें निवेश और क्षेत्र को यथासंभव निवेश योग्य बनाने के लिए शासकीय सुधार. 

फुटबॉल के साथ इस बच्ची के कारनामे आपको भी कर देंगे शॉक, VIDEO हुआ वायरल

वित्त मंत्रियों को उनके औद्योगिक नेताओं के साथ आमंत्रित किया गया है. इसमें विदेश मंत्रियों को आमंत्रित नहीं किया है. हालांकि, रविवार दोपहर को फिलिस्तीन प्राधिकरण के अध्यक्ष महमूद अब्बास के प्रवक्ता नबिल अबु रुदीनेह ने सीएनएस से बात करते हुए इस योजना को निर्थक बताया था. उन्होंने कहा, "बिना राजनीतिक दृष्टि से बनाई गई कोई भी वित्तीय योजना विफल होती है.

VIDEO: इवेंट में हॉलीवुड स्टार पर एक शख्स ने बरसाई लात और फिर...

फिलिस्तीन ऐसे किसी प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेगा जो पूर्वी जेरूसलम को फिलिस्तीन की राजधानी नहीं मानेगा." अबु रुदीनेह ने कहा कि फिलीस्तीन इस कार्यशाला में हिस्सा लेगा या नहीं यह फैसला अब्बास के नेतृत्व में किया जाएगा. उन्होंने साथ ही कहा कि गाजा में आर्थिक और मानवीय स्थिति को सुधारने के लिए ऐसी ही एक बैठक मार्च 2018 में वॉशिंगटन में हुई थी जिसमें फिलिस्तीन ने शामिल नहीं होने का फैसला किया था.

(इनपुट आईएएनएस)

Trending news