इस खूबसूरत देश में भीख मांगना किसी जुर्म से कम नहीं, पकड़े जाने पर हो जाता है ये हाल
Advertisement
trendingNow11089178

इस खूबसूरत देश में भीख मांगना किसी जुर्म से कम नहीं, पकड़े जाने पर हो जाता है ये हाल

यूएई पुलिस ने एशियाई और अरब मूल के 45 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों पर भीख मांगने का आरोप है. पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से भिखारियों की आड़ में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वालों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी. 

सांकेतिक तस्वीर

अबू धाबी: संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates-UAE) में भीख मांगना किसी जुर्म से कम नहीं है. हाल ही में पुलिस 45 भिखारियों को गिरफ्तार किया (Beggars Arrested) है. पकड़े गए भिखारियों में 28 पुरुष, 16 महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है. देश में सुरक्षा स्थिति में सुधार के लिए एक हफ्ते के लंबे इंस्पेक्शन कैंपेन के बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है.  

  1. पकड़े गए भिखारियों में महिलाएं भी शामिल
  2. पुलिस ने लोगों की सुरक्षा का दिया हवाला
  3. एशियाई मूल के कुछ लोग भी गिरफ्तार  

सुरक्षा के लिहाज से कार्रवाई जरूरी

‘खलीज टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, यह अभियान लोगों के पैसे लूटने वाली इस प्रथा को मिटाने के सरकारी  प्रयासों का हिस्सा है. अजमान पुलिस में आपराधिक जांच विभाग के निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल अहमद सईद अल नूमी ने कहा कि हम समुदायों में सुरक्षा बढ़ाने, सामाजिक ताने-बाने और शांति को नुकसान पहुंचाने वाली हर अवैध प्रथा का मुकाबला करने को महत्व देते हैं और मौजूदा कार्रवाई इसका उदाहरण है.

ये भी पढ़ें -अपनी ही बहन का हत्यारा बन बैठा भाई, इस वजह से उतार दिया मौत के घाट

अलग-अलग तरह से मांग रहे थे भीख

लेफ्टिनेंट कर्नल ने कहा कि अजमान पुलिस के गश्ती दल ने अलग-अलग उम्र के 45 एशियाई और अरब भिखारियों को भीख मांगते हुए गिरफ्तार किया है. अल नूमी ने बताया कि ये सभी भीख मांगने के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर रहे थे. जैसे कुछ गरीब और जरूरतमंद बनकर खड़े थे, जबकि कुछ सड़क किनारे समान बेच रहे थे. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह समाज के सभी लोगों के लिए असुविधा और शर्मिंदगी का कारण बनता है.

पुलिस की अपील-सहानभूति न दिखाएं

लेफ्टिनेंट-कर्नल अल नूमी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि ऐसे भिखारियों के प्रति सहानभूति न दिखाएं और उनके बारे में पुलिस को सूचित करें. उन्होंने लोगों से इन भिखारियों के बजाय चैरिटेबल सोसाइटी में पैसे दान करने के लिए कहा है, ताकि यह जरूरतमंद तक पहुंच सके. पुलिस का दावा है कि इस कार्रवाई से भिखारियों की आड़ में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वालों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी. 

 

Trending news