अफगानिस्तान में हवाई हमले में 13 नागरिक मारे गए, मृतकों में अधिकतर बच्चे शामिल
Advertisement
trendingNow1509499

अफगानिस्तान में हवाई हमले में 13 नागरिक मारे गए, मृतकों में अधिकतर बच्चे शामिल

अमेरिका अफगानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय गठबंधन का एकमात्र ऐसा सदस्य है जो संघर्ष में हवाई सहयोग मुहैया कराता है. 

.(फाइल फोटो)

काबुल: उत्तर अफगानिस्तान के कुंदूज शहर में पिछले सप्ताह के आखिर में ‘‘अंतरराष्ट्रीय बलों’’ द्वारा किये गए हवाई हमले में कम से कम 13 नागरिक मारे गए जिसमें अधिकतर बच्चे हैं.  यह बात सोमवार को संयुक्त राष्ट्र ने कही. हमला शुक्रवार देर रात और शनिवार तड़के के बीच हुआ.  यह हमला क्षेत्र में तालिबान आतंकवादियों के खिलाफ लड़ रहे सरकार समर्थक बलों की ओर से संचालित किये जा रहे जमीनी अभियानों के समर्थन में किया गया. अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र मिशन ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि मारे गए व्यक्तियों में 10 बच्चे हैं, ये उस विस्तारित परिवार का हिस्सा थे जो कि देश में अन्य स्थानों पर संघर्ष के चलते विस्थापित हुए. ’’

अमेरिका अफगानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय गठबंधन का एकमात्र ऐसा सदस्य है जो संघर्ष में हवाई सहयोग मुहैया कराता है. नाटो के एक प्रवक्ता ने बताया कि गठबंधन दावों की जांच कर रहा है. कुंदूज प्रांतीय परिषद के सदस्य खोश मोहम्मद नसरतयार ने कहा, ‘‘मारे गए लोग आंतरिक रूप से विस्थापित परिवार थे जो दश्त-ए-अरशी जिले से भागकर हाल में शहर में आये थे. ’’ उन्होंने बताया कि इस हमले में तीन बच्चे घायल हुए हैं. 

Trending news