ट्रंप टावर और लोन वुल्फ अटैक के बाद दहला न्यूयॉर्क, नाइट क्लब में 13 लोगों को मारी गोली
Advertisement
trendingNow12584399

ट्रंप टावर और लोन वुल्फ अटैक के बाद दहला न्यूयॉर्क, नाइट क्लब में 13 लोगों को मारी गोली

New York gunfire: अमेरिका के न्‍यूयॉर्क में एक नाइट क्‍लब में तड़ातड़ गोलियां चलीं. क्‍वींस के अमाजुरा नाइट क्‍लब में 13 लोगों को गोली मारी गई है.

ट्रंप टावर और लोन वुल्फ अटैक के बाद दहला न्यूयॉर्क, नाइट क्लब में 13 लोगों को मारी गोली

New York Shooting: अमेरिका में एक के बाद एक हो रहे हमलों ने झकझोर कर रख दिया है. ट्रंप की लास वेगास स्थित होटल के बाहर विस्‍फोट, न्‍यू ऑर्लियंस में भीड़ को रौंदने के बाद अब न्‍यूयॉर्क के नाइट क्‍लब में गोलीबारी की सूचना आई है. यहां क्‍वींस के अमाजुरा नाइट क्लब में बड़े पैमाने पर गोलीबारी हुई है और 13 लोगों को गोली मारी गई.

यह भी पढ़ें: 8 बच्‍चों पर 1 कंबल, ना खाना-दवा, कलेजा फट जाएगा गाजा में बर्फ में जमकर मर रहे बच्‍चों की कहानियां सुनकर

गोलीबारी में शामिल संदिग्‍ध फरार

लॉ एंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के सूत्रों का हवाला देते हुए amny.com की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जमैका में 91-12 144वें स्थान पर अमाजुरा इवेंट हॉल के पास, 1 जनवरी को रात 11:45 बजे के आसपास, 103वें परिसर के भीतर गोलीबारी हुई. गोलीबारी में घायल हुए 3 लोग इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचे हैं. वहीं मौके पर न्‍यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट की कई यूनिट्स तैनात हो गई हैं, जो मामले की जांच कर रही हैं. सिटीजन ऐप की रिपोर्ट से पता चलता है कि गोलीबारी में शामिल 2 संदिग्ध अभी भी फरार हैं. अमाजुरा इवेंट हॉल जमैका लॉन्ग आइलैंड रेल रोड स्टेशन से कुछ ब्लॉक की ही दूरी पर स्थित है.

यह भी पढ़ें: इस देश के सैनिकों को मिलती है 1 करोड़ रुपए सैलरी, फिर भी नहीं लड़ते युद्ध, हथियार देखकर रह जाएंगे दंग

आधी रात को गोलीबारी, मच गई अफरा-तफरी

खबरों के अनुसार, अमाजुरा नाइट क्‍लब परिसर में रात करीब 11:45 बजे तड़ातड़ गोलियों चलने की आवाजें आईं. तुरंत सुरक्षाकर्मी भागकर पहुंचे तो मौके पर अफरा-तफरी मची हुई थी. इवेंट हॉल के अंदर और बाहर दोनों जगह गोलियों से घायल हुए लोग पड़े थे. अब तक 13 लोगों को गोली लगने की पुष्टि हुई है. उनकी मौजूदा स्थिति के बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन कुछ लोग गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

यह भी पढ़ें: गाड़ी में ISIS का झंडा और अमेरिकी सेना में नौकरी, कौन है 15 लोगों को बेरहमी से रौंदने वाला शम्सुद्दीन जब्बार?

नहीं पता क्‍यों हुई गोलीबारी?

न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (एनवाईपीडी) ने विशेष हथियार और रणनीति (एसडब्ल्यूएटी) की टीमों को मौके पर तैनात किया है. अधिकारियों ने अभी तक किसी संदिग्ध की पहचान नहीं की है ना ही गोलीबारी का मकसद पता चल सकतर है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह एक भयावह घटना थी. नाइट क्‍लब में नए साल का जश्न मनाने वाले लोगों की भीड़ थी तभी गोलियों चलने की आवाजें आईं. घायलों को अस्‍पताल भेजा गया है. आसपास के घरों में जाकर पुलिस तलाशी ले रही है और घटना के बारे में अधिक जानकारी जुटाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. साथ ही यहां के निवासियों को घटना क्षेत्र से दूर रहने के लिए कहा गया है.

यह भी पढ़ें: ट्रंप की होटल के बाहर टेस्‍ला साइबरट्रक में विस्‍फोट, आग लगने से 1 की मौत, 7 घायल, साजिश या सिर्फ घटना?

बता दें कि नया साल शुरू होने के महज कुछ ही घंटों के अंदर अमेरिका में हमले-गोलीबारी की यह तीसरी घटना है. इससे पहले न्‍यू ऑर्लियंस में ISIS का झंडा लगाए एक ट्रक ने नए साल का जश्‍न मना रही भीड़ को रौंद डाला, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद अमेरिकी नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति की लास बेगास स्थित ट्रंप इंटरनेशनल होटल के गेट पर टेस्‍ला साइबरट्रक में विस्‍फोट हो गया. जिसमें 1 व्‍यक्ति की मौत हो गई. अब न्‍यूयॉर्क के नाइट क्‍लब में गोलीबारी हुई है.

Trending news