अमेरिका ने भी लगाया बोइंग 737 मैक्स विमानों के उड़ान भरने पर रोक, यह है वजह
Advertisement
trendingNow1506380

अमेरिका ने भी लगाया बोइंग 737 मैक्स विमानों के उड़ान भरने पर रोक, यह है वजह

इथोपियन एयरलाइन्स का बोइंग 737 मैक्स 8 रविवार को नैरोबी के लिए उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. 

फाइल फोटो

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को सभी बोइंग 737 मैक्स विमानों के उड़ान भरने पर रोक लगाने का ऐलान किया.

5 महीने में दूसरी बार हादसे का शिकार हुए 737
बोइंग 737 विमान के पिछले पांच महीने में दूसरी बार हादसे का शिकार होने के बाद बढ़ते अंतरराष्ट्रीय और राजनीतिक दबाव के बीच उन्होंने यह घोषणा की. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा कि हम बोइंग 737 मैक्स 8 और मैक्स 9 के सभी विमानों को उड़ान भरने से रोकने के लिए एक आदेश जारी करने जा रहे हैं.

बोइंग 737-800 मैक्‍स क्रैश के बाद पूरी दुनिया में है इस विमान को लेकर खौफ का माहौल

सिंगापुर ने भी लगाया है प्रतिबंध
सिंगापुर के उड्डयन नियामक ने देश के हवाईक्षेत्र में बोइंग 737 मैक्स विमानों के इस्तेमाल पर मंगलवार को रोक लगा दी. नियामक ने इथोपिया में हुई भयानक विमान दुर्घटना के बाद यह कदम उठाया है.

इथोपियन एयरलाइन्स का बोइंग 737 मैक्स 8 रविवार को नैरोबी के लिए उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. विमान में सवार सभी 157 लोगों की मौत हो गई. इससे कुछ ही महीने पहले लॉयन एयर का इसी मॉडल का एक विमान इंडोनेशिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 189 लोगों की जान चली गई थी.

Input: Bhasha

Trending news