जो बाइडन की चीन को चेतावनी, कहा- संघर्ष नहीं चाहते लेकिन हमें छेड़ा तो अमेरिका छोड़ेगा नहीं
topStories1hindi1562717

जो बाइडन की चीन को चेतावनी, कहा- संघर्ष नहीं चाहते लेकिन हमें छेड़ा तो अमेरिका छोड़ेगा नहीं

Tension between US and China: बाइडेन ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कहा, 'अब और नहीं. मैंने राष्ट्रपति शी जिनपिंग को स्पष्ट कर दिया है कि हम प्रतिस्पर्धा चाहते हैं, संघर्ष नहीं.' अपने संबोधन के दौरान बाइडन ने कहा कि चीन के साथ प्रतियोगिता जीतने के लिए सभी को एकजुट होना चाहिए. 

जो बाइडन की चीन को चेतावनी, कहा- संघर्ष नहीं चाहते लेकिन हमें छेड़ा तो अमेरिका छोड़ेगा नहीं

Biden said US will act if china threatens: चीन की तरफ से निगरानी के मकसद से भेजे गए गुब्बारे को लेकर बढ़े तनाव के बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अगर चीन अमेरिक की संप्रभुता को खतरे में डालता को कोशिश भी करेगा तो वो अपनी सुरक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं.


लाइव टीवी

Trending news