ईरान के खिलाफ विश्व के नेताओं का समर्थन जुटाने की कोशिश में जुटे US के विदेश मंत्री पोम्पिओ
पोम्पिओ ने कहा, 'हम ऐसे देशों का समूह तैयार करेंगे जिनका जलडमरूमध्य को खुला रखने में हित है और ये देश इसे सुनिश्चित करने में हमारी मदद करेंगे'.
Trending Photos

नई दिल्ली: अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ एशिया और यूरोप के नेताओं को फोन कर यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि ओमान की खाड़ी में होरमुज जलडमरूमध्य में तेल टैंकरों पर हुए कथित हमलों के पीछे ईरान का हाथ है और समस्या से निपटना केवल अमेरिका ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया का काम है.
पोम्पिओ ने कहा, 'हम ऐसे देशों का समूह तैयार करेंगे जिनका जलडमरूमध्य को खुला रखने में हित है और ये देश इसे सुनिश्चित करने में हमारी मदद करेंगे'.
उन्होंने कहा, 'मैंने कल कुछ फोन कॉल की हैं. मैं आज और लोगों को फोन करूंगा. दुनिया को एकजुट होने की आवश्यकता है'.
क्षेत्र में नई अमेरिकी सैन्य तैनाती की संभावना के बारे में पोम्पिओ ने कहा कि यह उन विकल्पों में निस्संदेह शामिल है. जिन पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप विचार कर सकते हैं, ताकि तेल टैंकरों की आवाजाही इस जलडमरूमध्य में जारी रहे.
अमेरिका ने जलडमरूमध्य के निकट पिछले सप्ताह दो तेल टैंकरों पर हुए कथित हमलों के लिए ईरान को दोषी ठहराया है, लेकिन ईरान ने हमलों में किसी भी प्रकार की संलिप्तता से इनकार किया है और अमेरिका पर ईरान को लेकर डर पैदा करने की मुहिम चलाने का आरोप लगाया है.
More Stories