Humans Die At 80: आखिर क्यों 80 की उम्र के आसपास होती है इंसानों की मौत, जानें राज
Advertisement
trendingNow11156796

Humans Die At 80: आखिर क्यों 80 की उम्र के आसपास होती है इंसानों की मौत, जानें राज

Humans Die Around The Age Of 80: एक्सपर्ट्स ने 80 की उम्र के आसपास इंसानों की मौत की गुत्थी को सुलझाने की कोशिश में एक रिसर्च (Research) की. जानें क्या है इसका रहस्य...

Humans Die At 80: आखिर क्यों 80 की उम्र के आसपास होती है इंसानों की मौत, जानें राज

Secret Revealed By Scientists Of Humans Deaths: बुढ़ापे में कई लोग स्वास्थ्य समस्याओं से जूझते हैं. लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि ज्यादातर लोगों की मौत 80 की उम्र के आसपास (Humans Die Around The Age Of 80) ही क्यों होती है. इस बात का खुलासा एक रिसर्च में किया गया. 

कोविड-19 का असर

कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) के बाद जाहिर तौर पर लाइफ एक्सपेक्टेंसी में गिरावट आई है. बुढ़ापा एक मुश्किल दौर होता है. वेलकम सेंगर इंस्टीट्यूट (Wellcome Sanger Institute) की नई रिसर्च के मुताबिक जेनेटिक डैमेज सर्वाइवल का आधार हो सकता है.

ये भी पढें: Sri Lanka Crisis: आर्थिक संकट के बीच नई कैबिनेट का गठन, 17 मंत्रियों को मिली जगह

एक्सपर्ट्स ने बताया राज

एक्सपर्ट्स (Experts) के मुताबिक लंबी उम्र के लिए साइज एक आधार है. छोटे जानवर बड़े जानवरों की तुलना में ज्यादा एनर्जी बर्न करते हैं. इसका मतलब है कि उनका सेल टर्नओवर (Cell Turnover) तेजी से होता है. इस रिसर्च के मुताबिक जेनेटिक डैमेज की स्पीड को ही सर्वाइवल (Survival) का आधार माना गया है.

साइज कैसे हो सकता है लंबी उम्र का आधार?

'टाइम्स नाओ न्यूज' में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक विशेषज्ञों के अनुसार जो जानवर ज्यादा जीते हैं, उनमें डीएनए म्यूटेशन की दर (DNA Mutation Rate) को स्लो करने की क्षमता होती है. यही कारण है कि एक चूहा एक जिराफ को पछाड़ सकता है. जीवन काल सोमेटिक म्यूटेशंस (Somatic Mutations) से इंवर्सली प्रपोशनल है. जितना लंबा लाइफ स्पैन यानी जीवन काल होगा, उतना ही स्लो रेट से म्यूटेशन होगा.

ये भी पढें: Turkish Attack: तुर्की ने नॉर्थ इराक में कुर्द लड़ाकों के खिलाफ अभियान किया शुरू

बुढ़ापा नहीं होता आसान

बुढ़ापे (Old Age) को दूसरा बचपन कहा जाता है. बुढ़ापे में लोग भावनात्मक रूप से अपने करीबियों को अपने पास चाहते हैं. लेकिन इस भागदौड़ भरी दुनिया में सीनियर सिटिजंस (Senior Citizens) के लिए बहुत कम लोग टाइम निकाल पाते हैं. शरीर की बीमारियों के अलावा अकेलापन भी उम्रदराज लोगों को हताश करता है.

LIVE TV

Trending news