Biggest White Diamond: हीरे की पहचान उसकी चमक से होती है. चमक के हिसाब से कीमत तय होती है. ऐसा ही एक हीरा इन दिनों नीलामी के बाद अपनी चमक पूरी दुनिया में बिखेर रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया का सबसे बड़ा सफेद हीरा 169 लाख रुपये में बिका है. इसे नीलामी में खरीदा गया है.
Trending Photos
World Biggest White Diamond: बात हीरे की हो तो उसकी कीमत की चर्चा जरूर होती है. इसे लेकर लोगों में अलग ही क्रेज होता है. यही वजह है कि डायमंड जूलरी की डिमांड भी दिनों दिन बढ़ रही है, लेकिन लोग जूलरी से अलग भी हीरे को खरीदना चाह रहे हैं. इसे लेकर लोग कितने उत्साहित हैं इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा सफेद हीरा ‘द रॉक’ 1 अरब 69 लाख रुपये (21.9 मिलियन डॉलर) में बिका है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हीरे का वजन 228.31 कैरेट है. हीरा किसने खरीदा इसकी जानकारी आयोजकों की तरफ से नहीं दी गई है. हालांकि ये जरूर बताया गया है कि खरीदारी में 5 लोग शामिल हुए थे. इनमें से 3 खरीदार अमेरिका के थे, जबकि 2 मिडिल ईस्ट के थे. सुरक्षा की दृष्टि से इन सभी के नाम आयोजकों की ओर से गोपनीय ही रखे गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, ये हीरा 2000 के दशक की शुरुआत में खनन से निकला था. इसे पहले एक जूलरी कलेक्शन करने वाले ने खरीदा था. इसके बाद इसका यूज उसने नेकलेस में किया. अब 8 साल बाद उसने इसे बेच दिया है. बताया जा रहा है कि ये हीरा दुर्लभ है, इसलिए इसकी इतनी डिमांड है. नीलामी से पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि यह हीरा 2 अरब 32 करोड़ रुपये तक में बिक सकता है, लेकिन इसकी बोली उम्मीद से थोड़ी कम ही रही है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इस हीरे को सबसे पहले न्यूयॉर्क में प्रदर्शित किया गया था. इसके बाद इसकी प्रदर्शनी दुबई और ताइपे में भी हुई. इसके बाद इसकी नीलामी को लेकर लगातार खबरें आती रहीं. इसका इंतजार लोगों को लंबे समय से था. अंततः 11 मई को इसके मालिक ने इसे नीलाम कर दिया गया.