सऊदी के एयरपोर्ट पर यमन के विद्रोहियों ने किया ड्रोन से हमला, 1 व्यक्ति की मौत, कई घायल
Advertisement
trendingNow1544337

सऊदी के एयरपोर्ट पर यमन के विद्रोहियों ने किया ड्रोन से हमला, 1 व्यक्ति की मौत, कई घायल

सैन्य गठबंधन ने एक बयान में सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी को बताया, ‘‘ईरान समर्थित हुती मिलिशिया ने आभा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आतंकी हमला किया जिसमें एक सीरियाई नागरिक की मौत हो गई और 21 अन्य नागरिक घायल हो गए.’’ 

हालांकि ईरान से संबद्ध हुती विद्रोहियों ने इस महीने बार-बार ड्रोन और मिसाइलों से नागरिक सुविधा केन्द्रों को निशाना बनाया है.

रियाद: दक्षिणी सऊदी अरब में एक नागरिक हवाई अड्डे पर यमन के एक विद्रोही हमले में रविवार को सीरिया के एक नागरिक की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए. सऊदी अरब के नेतृत्व वाले एक गठबंधन ने यह जानकारी दी है. सैन्य गठबंधन ने बताया कि ईरान के साथ क्षेत्रीय तनावों के बीच आभा हवाई अड्डे पर हमले में मैक्डोनाल्ड के एक रेस्तरां के शीशे टूट गए और 18 वाहनों को नुकसान पहुंचा. 

गठबंधन ने बताया कि घायल में सऊदी अरब, मिस्र, भारत और बांग्लादेशी नागरिक शामिल हैं जिसमें तीन महिला और दो बच्चे हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. सऊदी अरब के शहरों पर ईरान समर्थित हुती विद्रोहियों के बढ़ते हमलों से लाल सागर के बंदरगाह शहर होदेडा के लिए संयुक्त राष्ट्र प्रयोजित संघर्ष विराम समझौते को लेकर मुश्किल आ रही है. यह मानवीय सहायता के लिए युद्ध-ग्रस्त यमन का मुख्य मार्ग है.

सैन्य गठबंधन ने एक बयान में सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी को बताया, ‘‘ईरान समर्थित हुती मिलिशिया ने आभा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आतंकी हमला किया जिसमें एक सीरियाई नागरिक की मौत हो गई और 21 अन्य नागरिक घायल हो गए.’’ 

गठबंधन ने यह जानकारी नहीं दी कि हवाई अड्डे पर हमला कैसे हुआ. हालांकि ईरान से संबद्ध हुती विद्रोहियों ने इस महीने बार-बार ड्रोन और मिसाइलों से नागरिक सुविधा केन्द्रों को निशाना बनाया है. इससे पहले विद्रोहियों के अल-मसीरा टीवी ने रविवार को बताया कि उन्होंने राज्य के दक्षिण में आभा और जीजान हवाई अड्डों पर ड्रोन से हमला किया था. गठबंधन ने जीजान हवाई अड्डे पर हमले की पुष्टि नहीं की है. आभा हवाई अड्डे के अधिकारियों ने ट्विटर पर बिना कोई विस्तृत जानकारी दिए हुए बताया है कि हवाई यातायात फिर से शुरू हो गया है और यहां सामान्य रूप से कामकाज हो रहा है.

Trending news