नई दिल्ली: Hariyali Teej 2022: आज हरियाली तीज है. इसे मधुश्रवा तीज, हरियाली, कजरी और हरतालिका तीज भी कहते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, यह पर्व हर साल श्रावण मास शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं और मां पार्वती और भगवान शिव की आराधना कर सौभाग्य प्राप्ति की कामना करती हैं.
शिवजी ने पार्वती को पत्नी रूप में स्वीकारने का दिया था वरदान
कहा जाता है कि हरियाली तीज के दिन ही भगवान शिव ने पार्वती जी को पत्नी के रूप में स्वीकार करने का वरदान दिया था. इस दिन जो भी कन्या पूरे श्रद्धा भाव से व्रत रखती है उसके विवाह में आ रहीं बाधाएं दूर होती हैं. यह पर्व महिलाओं के द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है. सोलह शृंगार किया जाता है. हरे वस्त्र और हरी चूड़ियां पहनी जाती हैं. महिलाएं सावन के गीत गाती हैं. बागों में झूला झूलती हैं.
महिलाएं रखती हैं व्रत
नवविवाहिताएं अपने पीहर आकर यह त्योहार मनाती हैं. इस दिन व्रत रखा जाता है तथा विशेष शृंगार किया जाता है. हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाएं सोलह शृंगार करती हैं. सोलह शृंगार अखंड सौभाग्य की निशानी होती है. इसलिए महिलाएं हरियाली तीज का साल भर इंतजार करती हैं.
हरियाली तीज पर बारिश होती है और वर्षा ऋतु की प्रसन्नता धरा पर हरियाली के रूप में दिखाई देती हैं. हरियाली नव सृजन की निशानी है. भगवान शिव को नव कल्याण और नव सृजन का जनक कहा जाता है.
हरियाली तीज पर विशेष योग
इस बार हरियाली तीज रविवार को होने के कारण रवि योग बन रहा है. माना जाता है कि किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए रवि योग शुभ होता है. इतना ही नहीं, ये भी मान्यता है कि रवि योग में भगवान सूर्य को अर्घ्य देने से जीवन में शुभ प्रभावों में वृद्धि होती है. बता दें कि इस दिन रवि योग दोपहर 2 बजकर 20 मिनट से शुरू होकर 1 अगस्त सुबह 6 बजकर 4 मिनट तक रहेगा.
आज का पंचांग
श्रावण - शुक्ल पक्ष - तृतीया तिथि - रविवार
नक्षत्र - मघा नक्षत्र
महत्वपूर्ण योग - वरीयान योग
चंद्रमा का सिंह राशि पर संचरण
आज का शुभ मुहूर्त - रवि योग 14.19 बजे से
राहु काल - 05.27 बजे से 07.05 बजे तक
त्योहार- हरियाली तीज, स्वर्ण गौरी व्रत, हिजरी संवत 1444 का आरंभ, बुध का सिंह राशि में प्रवेश
गुप्त मनोकामना की पूर्ति के लिए
गाय के दूध में खीर बनाएं और सायंकाल देवी दुर्गा के 9 पिडों के समक्ष केले के पत्ते पर खीर रखकर देवी को अर्पित करें और अपनी मनोकामना का स्मरण करें.
यह भी पढ़ें: Today Horoscope 2022: कुंभ को मिलेगा धन, जानें मेष, मिथुन, सिंह, धनु का कैसा रहेगा रविवार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.