घर के इस दिशा में भूलकर भी ना लगाएं पेड़, वरना हो जाएगा ये नुकसान

क्या आपने ये सोचा है कि आपको किस दिशा में पेड़ नहीं लगाना चाहिए? अगर आपके मन में भी कुछ ऐसे सवाल उठते हैं जिनके जवाब आपको कहीं नहीं मिलता है, तो हम आपकी सारी उलझने दूर कर देते हैं. आचार्य विक्रमादित्य ऐसे ही सवालों के जवाब देते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 28, 2022, 06:53 AM IST
  • घर के किस दिशा में कोई भी पेड़ नहीं लगाना चाहिए?
  • अगर आपको कंपकपी महसूस होती रहती है, तो क्या करें?
घर के इस दिशा में भूलकर भी ना लगाएं पेड़, वरना हो जाएगा ये नुकसान

नई दिल्ली: हमारे शास्त्रों और ज्योतिष विज्ञान के अनुसार कई सारी ऐसी बातें होती हैं, जो मन की दुविधाओं को दूर कर देती हैं. कई सारे ऐसे सवाल हमारे जेहन में आते हैं, जिसे लेकर उलझने बनी रहती हैं. तो आपके ऐसे ही सवालों के जवाब ज़ी हिन्दुस्तान के जरिए आचार्य विक्रमादित्य देते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि किस दिशा में पेड़ नहीं लगाना चाहिए?

घर के किस दिशा में कोई भी पेड़ नहीं लगाना चाहिए?

गोरखपुर से जयदीप त्यागी ने व्हाट्सऐप पर लिख कर हमसे सवाल पूछा कि घर के किस दिशा में कोई भी पेड़ नहीं लगाना चाहिए? इस सवाल का जवाब आचार्य विक्रमादित्य ने दिया.

उन्होंने बताया कि वास्तु के अनसार घर के पश्चिम दिशा में किसी भी पेड़ लगाने से बचना चाहिए. जब तक कि ज्योतिषीय आधार पर आपको सलाह नहीं दी जाये. क्योंकि यह कोना राहु और यम का मिश्रित कोना माना जाता है. क्योंकि पूरा दक्षिण कोना यम का माना जाता है. और दक्षिण पश्चिम कोना राहु का माना जाता है.

आप महसूस करेंगे कि जल्दी कोने कोई पौधा नहीं लग पता है. क्योंकि इस कोने में हमेशा निगेटिव एनर्जी का वास होता है. इसलिए घर के इस कोने में कोई भी छोटा वृक्ष या पौधा लगाना फलदायी नहीं होता है. उल्टे यहां तक कि आपको नुकसान भी पहुंचा सकता है.

कंपकपी महसूस होती रहती है, तो क्या उपाय करें?

अलवर से पुलेन्द्र गिरोत्रा लिखते हैं कि उन्हें कंपकपी महसूस होते रहती है, क्या करें? कोई उपाय बतायें. इस पर आचार्य विक्रमादित्य ने कहा कि आप वायु मुद्रा का नियमित अभ्यास कीजिए. इससे आपके शरीर में आंतरिक स्तर पर उष्मा पैदा होगी. जिससे आपकी वायु बडना बंद हो जायेगा.

उन्होंने बताया कि प्रतिदिन आप 15 मिनट वायु मुद्रा का अभ्यास करें. इससे आपको आराम मिलेगा. एक सावधानी और बरते कि आप भोजन के बाद नहाने से बचें. इससे शरीर का आंतरिक तापमान बिगड़ जाता है. जिससे इस तरह की समस्याएं उत्पन्न होती है.
 

यह भी पढ़ें: आज अमावस्या पर करें ये उपाय, आपके पितर होंगे प्रसन्न, मिलेगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़