नई दिल्ली: फिल्म अभिनेत्री पायल घोष के यौन शोषण के आरोप में फंसे विवादास्पद फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. क्योंकि केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले (Ramdas Athawale) ने अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस (Mumbai Police) दबाव में काम कर रही है.
आठवले ने दिशा की मौत का मामला भी उठाया
आठवले ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान की मौत के बारे में भी बताया कि उनकी भी हत्या की गई थी. केंद्रीय मंत्री आठवले ने कहा, 'दिशा ने घर में पार्टी बुलाई तो आत्महत्या क्यों करेगी. दिशा का मर्डर हुआ है. उसने आत्महत्या की तो सुसाइड नोट क्यों नहीं मिला.'
आठवले ने दावा किया कि जिन्होंने दिशा की हत्या की, उन लोगों का संबंध सुशांत केस से हो सकता है. मारने की साजिश फिल्म इंडस्ट्री में हो रही है, वह गलत है. आठवले ने दिशा सालियन की मौत की सीबीआई से मांग की.
रूपा गांगुली ने भी अनुराग की गिरफ्तारी की मांग की
भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद रुपा गांगुली संसद परिसर में धरने पर बैठ गई. रुपा गांगुली ने हाथ में बैनर पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया. रुपा गांगुली ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है. इससे पहले बीजेपी सांसद रवि किशन ने बॉलीवुड में लड़कियों के शोषण का मसला उठाया था.
संसद भवन परिसर में धरना देते हुए अभिनेत्री और BJP सांसद रूपा गांगुली ने कहा कि मुंबई फिल्म इंडस्ट्रूी लोगों की हत्या करती है, उन्हें मादक पदार्थों की लत लगाती है और महिला का अपमान करती रहती है, लेकिन कोई कुछ नहीं कर रहा है. मुंबई पुलिस पूरे मामले पर शांत है. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
क्या है अनुराग कश्यप पर आरोप
अनुराग कश्यप पर एक अभिनेत्री पायल घोष ने आरोप लगाया है कि अनुराग ने उनका यौन शोषण करने की कोशिश की. वह बड़ी मुश्किल से उनसे बचकर निकल पाईं. पायल का आरोप है कि अनुराग ने कई और अभिनेत्रियों को शोषण किय़ा है. पायल के आरोपों से अनुराग का घिनौना चेहरा सामने आ गया है.
बॉलीवुड में गैंग वॉर स्पेशलिस्ट अनुराग कश्यप पर मी टू की तलवार लटक रही है. और सोशल मीडिया पर इस खबर से भूचाल आ गया है.
ये भी पढ़ें- जानबूझकर विवादों को हवा देते हैं अनुराग कश्यप, अब आ जाएंगे औकात में
ये भी पढ़ें-- घटिया जुबान से गंदगी फैलाना अनुराग कश्यप की आदत