Delhi: बच्चों की चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 7 दुर्दांत मानव तस्कर गिरफ्तार

दिल्ली में एक ऐसे खूंखार गिरोह का खुलासा हुआ है जो छोटे बच्चों का अपहरण करके उनकी तस्करी को अंजाम देता था. इस गैंग के लोग बच्चों की चोर करते थे और फिर उन्हें बेचकर पैसा कमाते थे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 26, 2020, 08:00 AM IST
  • मानव तस्करों पर नजर रखने वाली यूनिट ने किया खुलासा
  • मानव तस्कर गोपाल और गीता रंधावा को दबोचा गया
Delhi: बच्चों की चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 7 दुर्दांत मानव तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली में एक ऐसे खूंखार गिरोह का खुलासा हुआ है जो छोटे बच्चों का अपहरण करके उनकी तस्करी को अंजाम देता था. इस गैंग के लोग बच्चों की चोर करते थे और फिर उन्हें बेचकर पैसा कमाते थे. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है और एक 3 महीने का और एक डेढ़ महीने का बच्‍चा बरामद किया गया है.

मानव तस्करों पर नजर रखने वाली यूनिट ने किया खुलासा

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट मानव तस्करों पर नजर रखती है. 22 अक्टूबर ने एक महिला भिखारी ने पुलिस को सूचना दी कि वो वो अपने 3 महीने के बच्चे के साथ मोती बाग गुरुद्वारे के पास भीख मांग रही थी. तभी अचानक एक महिला आई और बातचीत करने लगी और थोड़ी देर बाद उस महिला ने कहा कि तुम जाकर गुरुद्वारे से खाना ले आओ तब तक मैं तुम्हारे बच्चे का ख्याल रखूंगी.

क्लिक करें-  Delhi में मास्क नहीं लगाने वालों के लिए जरूरी खबर, बढ़ेगी और मुश्किलें..

बच्चे को छोड़कर महिला जब अंदर गई और खाना लेकर वापस लौटी तो बच्चे को लेकर महिला फरार हो गई थी.

इसी प्रकरण के बाद शुरू हुई जांच

उल्लेखनीय है कि महिला का बच्चा खोने के बाद उसने पुलिस ने FIR दर्ज करवाई और स्पेशल क्राइम ब्रांच ने मामले की वृहद जांच शुरू की. दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल को इनपुट मिला था कि गुरुद्वारे के आसपास बच्चों की चोरी करने वाला एक गैंग सक्रिय है जो कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. इसके बाद क्राइम ब्रांच ने मानव तस्करी करने वाले गिरोह के मुखिया को धर दबोचा और कई चौकाने वाले खुलासे हुए.

क्लिक करें- Income Tax return भरने जा रहे हैं तो बरतें सावधानी, इस साल नियमों में हुए ये बदलाव

मानव तस्कर गोपाल और गीता रंधावा को दबोचा गया

उल्लेखनीय है कि पुलिस सबसे पहले गोपाल को और फिर गीता रंधावा को गिरफ्तार किया. आपको बता दें कि गोपाल की निशानदेही पर गीता रंधावा को पकड़ा और उससे 3 महीने के बच्चे को बरामद किया. गीता ने दिल्ली के तिलक नगर में रहने वाली ज्योति के बारे में जानकारी दी. पुलिस ने रेड करके ज्योति को पकड़ा और उसके पास से डेढ़ महीने के बच्चे को बरामद किया.

गौरतलब है कि ये गैंग पहले उनको टारगेट करता था जिनके बच्चे नहीं होते थे. गैंग उनसे संपर्क कर बच्चे दिलवाने की बात करता था और फिर उनकी डिमांड पर लड़का चाहिए या लड़की, उस हिसाब से बच्चे चोरी कर लेता था. पुलिस ने इस मामले में उनके और सहयोगी, पंकज, पिंकी, दीपा, मनोज श्रष्टि ओर मुरारी लाल को भी गिरफ्तार कर लिया है.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़