हाथरसः Hathras में इस वक्त DM हैं प्रवीण कुमार. उत्तर प्रदेश का यह जिला इस वक्त सूबे के साथ केंद्रीय राजनीति के लिए भी रुचि का विषय बना हुआ है. मामले को लेकर राजनीति भी हो रही है.
जाहिर तौर पर जिले में इतना सब कुछ होना DM हाथरस के लिए बड़ा सिरदर्द होगा, वह इन सबको जल्द से निपटाना भी चाहते होंगे ? लेकिन DM साहब, ऐसे भी क्या जल्दी? जो आप धमकी-धमकाने के अंदाज में उतर आएं.
इतनी भूमिका बांधने की वजह है DM प्रवीण कुमार का पहले का किया एक ट्वीट, जो किसी हितोपदेश की तरह है. यह ट्वीट 28 अगस्त को किया गया है. इसे DM ने अपने ट्विटर हैंडल पर Pined कर रखा है. ट्वीट क्या है पहले यह देख लेते हैं.
हाथरस डीएम ने जो लिखा है, उसका मतलब कुछ यूं है कि हमेशा बोलते वक्त अपने शब्दों के प्रति सावधान रहो. एक बार आपने कुछ कह दिया तो उन्हें केवल माफ किया जा सकता है, भुलाया नहीं जा सकता. DM प्रवीण कुमार ने इस ट्वीट को Pinned Tweet की श्रेणी में रखा है.
शायद उनकी मंशा रही होगी कि खोजते हुए कोई उनके ट्विटर हैंडल तक पहुंचे तो यह हितोपदेश उसके भी काम आए. लेकिन, इस वक्त जिला जिस प्रकरण से जूझ रहा है, उससे महज महीने भर पहले किया अपना ही ट्वीट, अपना ही हितोपदेश DM हाथरस भूल बैठे,
लिहाजा आज एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे कथित तौर पर DM हाथरस का वीडियो बताया जा रहा है. इसमें वह मृतका के पिता को धमकाते दिख रहे हैं. हालांकि जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है, लेकिन अगर यह सत्य है तो फिर क्या ही कहा जाए.
Be careful with your words. Once they are said, they can be only forgiven, not forgotten.
— DM Hathras (@dm_hathras) August 28, 2020
Hathras में हुए कथित Gang Rape मामले में लगातार पुलिस और प्रशासन की संवेदनहीनता सामने आ रही है. इस तरह से UP सरकार एक के बाद एक इस मामले में जाल की तरह फंसती जा रही है. 14 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर के बीच एक 19 साल की किशोरी तड़प-तड़प के दम तोड़ चुकी है,
लेकिन राजनेताओं ने राजनीति का चूल्हा जला दिया है जिसमें प्रशासन के आला अफसर लगातार संवेदनहीनता और बदजुबानी का ईंधन डाल रहे हैं. हाथरस DM का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पीड़िता के पिता से धमकी भरे अंदाज में बात कर रहे हैं.
वीडियो यहां देखिएः हाथरस में पीड़िता के परिवार को DM ने धमकाया
बयान बदलने की कर रहे हैं बात!
अभी तक पीड़िता के जबरन अंतिम संस्कार को लेकर घिरी हाथरस पुलिस से मामला एक कदम आगे का निकल गया है. दरअसल हाथरस डीएम का एक कथित वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें वह मृतका के पीड़ित परिवार से धमकी के अंदाज में बात करते दिख रहे हैं.
वीडियो में हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार पीड़िता के परिवार से कह रहे हैं कि आप अपनी विश्वसनीयता खत्म मत कीजिए. मीडिया वाले आधे चले गए हैं. कल सुबह आधे निकल जाएंगे. दो-चार बचेंगे कल शाम चले जाएंगे. हम आपके साथ खड़े हैं.
अब आपकी इच्छा है कि आपको बयान बदलना है या नहीं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.
.यह भी पढ़िएः Rajasthan: बारां में दो नाबालिग बहनों से दुष्कर्म, विपक्षी दलों ने साधी चुप्पी
'हमसे कहा-लड़की कोरोना से मर जाती तो?"
हाथरस के पीड़ित परिवार का कहना है कि उनको धमकाया जा रहा है. केस को रफा-दफा करने के लिए दवाब डाला जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,
पीड़िता की भाभी ने यहां तक कहा है कि हमसे बोला गया कि तुम्हारी लड़की अगर कोरोना से मर जाती तो मुआवजा मिल जाता क्या. हमें धमकियां मिल रही हैं. पापा को धमकाया जा रहा है. इसके पहले हाथरस DM पीड़ित परिवार को दी गई मुआवजे की रकम का हिसाब ट्वीट कर चुके हैं. इसे भी संवेदनहीन करार दिया गया था.
मंगलवार को हुई थी पीड़िता की मौत
14 सितंबर को हाथरस के चंदपा थाना क्षेत्र के एक गांव में 19 वर्षीय लड़की के साथ क्रूरता बरती गई थी.
पहले उसे अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया और फिर सोमवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उसने मंगलवार को दम तोड़ दिया था.
यह भी पढ़िएः हिरासत में लिए गए Hathras जा रहे Rahul और Priyanka
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...