नई दिल्ली: इन दिनों कांग्रेस पार्टी में जबरदस्त गृहयुद्ध चल रहा है. पार्टी से नाराज नेताओं ने भगवा धारण किया, तो सियासत में कोहराम मच गया. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने पीएम मोदी की तारीफ की, जिससे बवाल और बढ़ गया. अब कांग्रेस पर भाजपा के संबित पात्रा ने करारा प्रहार किया है.
कांग्रेस पर बीजेपी का बड़ा हमला
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि कांग्रेस के अंदर कांग्रेस बनाम कांग्रेस की लड़ाई है. उन्होंने बंगाल में कांग्रेस के गठबंधन को ठगबंधन करार दिया है.
उन्होंने कहा कि 'ये ठगबंधन है बंगाल में ऐसे ही ठगबंधन को हमने देखा है. अब्बास सिद्दीकी मौलाना की पार्टी बानी है उसके साथ कांग्रेस (Congress) कम्युनिस्ट साथ बैठे है. कांग्रेस पार्टी के अंदर इसको लेकर टसल का भाव हो रहा है.'
'ट्विटर युद्ध हो रहा है कांग्रेस अपने आप को धर्मनिरपेक्ष पार्टी कहती थी क्या ये महात्मा गांधी का सेकुलरिज्म है. कांग्रेस Vs कांग्रेस सारे हिंदुस्तान में हो रहा है.'
गांधी परिवार पर भाजपा का प्रहार
पात्रा ने कहा कि 'कांग्रेस सहयोगियों के भरोसे रहती है. कांग्रेस पार्टी का जहां तक सवाल है कांग्रेस क्षीण नगण्य हो चुकी है. अपने प्रसंगिगता को बनाये रखने के लिए गठबंधन पर निर्भर है. ये पर्फोर्मंस के लिए गठबंधन नहीं ये गांधी परिवार राजनीतिक प्रसंगिगता बनाये रखने के लिए है.'
'ये इनका 'दोहराचरित्र' है कि बंगाल में ISF के साथ केरल में मुस्लिम लीग के साथ, असम में AIUDF के साथ हैं. टेरर फंडिंग में AIUDF का इन्वेस्टीगेशन चल रहा है, ये शर्म की बात है. बंगाल (Bengal) में लेफ्ट के साथ गठबंधन केरल में लेफ्ट के खिलाफ चुनाव लड़ती है.'
'डूब चुकी है कांग्रेस की नाव'
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस की नाव डूब चुकी है, उसको उभरने की कोशिश में रहती है. जहां भी राहुल जी जाते है जिस पार्टी को छूते है पार्टी डूब जाती है.
'नहीं बचाएगा राहुल का पुशअप'
भाजपा (BJP) ने कहा कि 'कांग्रेस देश को धर्म के आधार पर बांटना चाहती है. कांग्रेस लगातार अपवित्र गठबंधन कर रही है. कांग्रेस खुद को मुसलमानों की पार्टी कहती है. कांग्रेस तो मुसलमानों की भी पार्टी नहीं है. ये सिर्फ घरवालों की पार्टी है.'
'राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का कोई भी पुशअप कांग्रेस को नहीं उठा सकता. राहुल का कोई भी गठबंधन डांस कांग्रेस को नहीं बचा सकता है.'
पीएम की तारीफ कांग्रेस को नहीं कबूल!
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तारीफ करने पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के खिलाफ प्रदर्शन होने लगा. जम्मू में सड़क पर कांग्रेस के कार्यकर्ता उतर आए हैं. इन कार्यकर्ताओं ने आजाद को कांग्रेस से निकालने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- West Bengal Election में मुद्दों का पेड़- किसे मिलेगा फल?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.