नई दिल्लीः Lok Sabha chunav Maha exit poll results 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव के सभी चरणों का मतदान आज शाम पूरा हो जाएगा. नेताओं से लेकर वोटरों तक में एग्जिट पोल के अनुमानों को लेकर गहरी दिलचस्पी रहती है. मतदान संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल करने वाली एजेंसियां और चैनल अपने अनुमान जारी कर रही हैं. इसमें किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं और कितना मत प्रतिशत मिल रहा है, इसका एक अंदाज लगाया जाता है. हालांकि इसके लिए एजेंसियां सर्वे कराती हैं और मतदाताओं से अलग-अलग तरह के सवाल पूछती हैं लेकिन एग्जिट पोल के सटीक होने की कोई गारंटी नहीं होती है. इसके अनुमान पूर्व में सही-गलत दोनों ही रहे हैं.
एग्जिट पोल को लेकर नियम है कि ये मतदान संपन्न होने से पहले जारी नहीं किए जा सकते हैं. वहीं भारत में सबसे पहला एग्जिट पोल दूसरे आम चुनाव के दौरान 1957 में हुआ था. तब इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक ओपिनियन ने एग्जिट पोल कराया था. हालांकि इसके बाद 23 साल तक एग्जिट पोल नहीं हुए. फिर 1980 में डॉ. प्रणव रॉय ने एग्जिट पोल कराया था.
चूंकि एग्जिट पोल के अनुमान जानने की सभी में खासी उत्सुकता रहती है, ऐसे में आपको जी भारत सभी प्रमुख एजेंसियों के एग्जिट पोल के अनुमान और पोल ऑफ पोल्स बताए जाएंगे.