कोलकाता: जेपी नड्ड़ा ने भाजपा के बंगाल विजय के लिए सोनार बांग्ला मेनिफेस्टो अभियान की शुरुआत की. उन्होंने इसके लिए एलईडी वैन को हरी झंड़ी दिखाई. ये अभियान 3 मार्च से 20 मार्च तक चलेगा. जिसके जरिए बीजेपी बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए लोगों की राय जानेगी.
करीब दो करोड़ लोगों से सुझाव
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 294 वैन को हरी झंडी दिखाई, जो बंगाल के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी और करीब दो करोड़ लोगों से सुझाव लेगी. जेपी नड्डा ने कहा कि हर विधानसभा में 100 सुझाव पेटी रखी जाएंगी, ताकि लोग अपने सुझाव दे सकें.
इस रथ के जरिये बीजेपी के सोनार बंग्ला के वादे को जनता से जोड़ेगी. इसलिए इस रथ को लॉन्च करने के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज खास तौर पर पश्चिम बंगाल पहुंचे थे.
हर विधानसभा घूमेगा डिजिटल रथ
बीजेपी की रणनीति के मुताबिक हर विधानसभा में एक-एक डिजिटल रथ घूमेगा. LED रथों में एक सुझाव पेटी होगी. हर चुनाव क्षेत्र में 100 बॉक्स के हिसाब से पूरे राज्य में 30,000 बॉक्स लगेंगे. जनता 9727-294-294 पर मिस्ड कॉल देकर भी अपनी राय दे पाएगी. इस पूरी कवायद में 2 करोड़ लोगों से सोनार बांग्ला के लिए राय ली जाएगी. जिसे बीजेपी अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी.
हमने राज्य के लोगों से 2 करोड़ सुझाव लेने का फैसला किया है। पूरे बंगाल में लगभग 30,000 सुझाव बॉक्स लगाए जाएंगे।
आप अपने सुझाव 9727294294 पर मिस्ड कॉल के माध्यम से, व्हाट्सएप के जरिए तथा https://t.co/zI0mCTN5GX पर भी भेज सकते हैं। pic.twitter.com/nKUhw1A1Mc
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February 25, 2021
LED रथों को हरी झंडी दिखाने के साथ-साथ जेपी नड्डा आज उत्तर चौबीस परगना के नेहाटी में बंकिम चंद्र चटर्जी के घर भी पहुंचे. यहां उन्होंने बंकिम चंद्र चटर्जी को श्रद्धांजलि दी. जेपी नड्डा की मौजदूगी में ही टॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री पायल सरकार आज बीजेपी में शामिल हो गई.
इसे भी पढ़ें- West Bengal Election: बंगाल की यह खूबसूरत हसीना हुईं बीजेपी में शामिल
चुनावी कार्यक्रमों के साथ-साथ जेपी नड्डा आज जूट मिल में काम करने वाले एक मजदूर के घर भी पहुंचे. उन्होंने दोपहर का भोजन वहीं किया. साथ ही साथ जूट मिल में काम करने वाले एक बड़े समुदाय को भरोसा दिया कि बीजेपी की सरकार आई तो उनके दिन बदलेंगे.
आज गौरीपुर में जूट मिल मजदूर के घर भोजन ग्रहण किया। उनके परिवार की आत्मीयता व आतिथ्य के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूँ।
मोदी सरकार श्रमिकों के हितों व उनके समृद्ध जीवन के लिए निरंतर कटिबद्ध है। pic.twitter.com/DNM51s2OHF
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February 25, 2021
जेपी नड्डा ने बैरकपुर के प्रसिद्ध आनंदपुरी कालीबाड़ी मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और राज्य की सुख, समृद्धि तथा खुशहाली के लिए प्रार्थना की. उन्होंने ट्वीट करके तस्वीरें साझा की और कहा कि मां सभी पर अपनी कृपा और आशीष बनायें रखें.
बैरकपुर के प्रसिद्ध आनंदपुरी कालीबाड़ी मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया एवं राज्य की सुख, समृद्धि तथा खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
माँ सभी पर अपनी कृपा और आशीष बनायें रखें। pic.twitter.com/E1gJki0Ky5
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February 25, 2021
इन सबके बीच जब जेपी नड्डा ने बैरकपुर में रैली की तो ममता बनर्जी पर जमकर बरसे.
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि 'टीकाकरण तो आयुष्मान का होना है, टीकाकरण तो तोलाबाजी के खिलाफ होना है, टीकाकरण तो यहां चावल चोर के खिलाफ होना है, यहां पर अगर टीकाकरण होना है, तो त्रिपाल चोर के खिलाफ होना है और यहां पर जो पीसी और भाई को की सरकार है. इसको नमस्कार करना है और कमल का स्वागत करना है.'
नड्डा ने बंगाल में रेप का मुद्दा उठाया
ममता बनर्जी कुछ दिन पहले खुद को बंगाल की बेटी कहा था. आज जेपी नड्डा ने बंगाल में रेप केस का मुद्दा उठाते हुए पूछा कि ममता को बंगाल की बेटियों की चिंता क्यों नहीं है?
जेपी नड्डा ने कहा कि 'बंगाल की बेटी हैं आप बंगाल की दीदी हैं लेकिन बंगाल की बेटियों का हाल क्या है. सबसे ज्यादा रेप केस में टॉप कर रहा है, तो बंगाल कर रहा है बंगाल की बेटियों की आपने कहा चिंता की.'
इतना ही नहीं बैरकपुर में नड्डा ने ये भी बताया कि बीजेपी का सोनार बांग्ला कैसा होगा. उन्होंने कहा कि 'हम आने वाले समय में सोनार बांग्ला, ईश्वर चंद्र विद्यासागर का बंगाल, विवेकानंद का भाग बंगाल, हमारे गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर का बंगाल उस संस्कृति को लेकर आगे चलें.'
इसे भी पढ़ें- Bengal Election में भाजपा के 'त्रिदेव' करेंगे तृण-मूल का 'नाश'!
बंगाल में ममता और बीजेपी आमने सामने है. ममता अपनी उपलब्धि और केन्द्र सरकार की नाकामी बता रही हैं, तो बीजेपी की कोशिश ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की है.
इसे भी पढ़ें- West Bengal Election: ममता दीदी ने खुद को बताया जख्मी टाइगर, कहा- 'खेल तो होगा'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिन्दुस्तान न्यूज़ ऐप.