नई दिल्ली: Nagaur Lok Sabha Seat: राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं. यहां से भाजपा ने ज्योति मिर्धा को उतारा है. जबकि इंडिया गठबंधन ने RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल को प्रत्याशी बनाया है. यह देश की हॉट सीटों में से एक हो गई है. इससे पहले भी 2019 के लोकसभा चुनाव में भी ये दोनों प्रत्याशी आमने-सामने चुनाव लड़ चुके हैं. बस फर्क इतना है कि तब ज्योति कांग्रेस की उम्मीदवार थी और हनुमान NDA के प्रत्याशी थे.
2019 के चुनाव के क्या नतीजे रहे?
2019 के लोकसभा चुनाव में ज्योति मिर्धा और हनुमान बेनीवाल एक दूसरे के विरुद्ध चुनाव लड़ा था. हनुमान बेनीवाल को 660051 वोट मिले थे. जबकि ज्योति मिर्धा को 478791 वोट मिले थे. हनुमान बेनीवाल ने 181260 वोटों से जीत दर्ज की थी.
2014 के चुनाव के क्या नतीजे रहे?
2014 के लोकसभा चुनाव इमं भी ज्योति मिर्धा और हनुमान बेनीवाल आमने-सामने थे. लेकिन जीत सीआर चौधरी की हुई. इस चुनाव में ज्योति मिर्धा ने कांग्रेस से चुनाव लड़ा. हनुमान बेनीवाल ने निर्दलीय हुंकार भरी. सीआर चौधरी BJP की टिकट पर चुनावी समर में उतरे. सीआर चौधरी को 414,791 मिले. दूसरे नबंर पर ज्योति को 339,573 वोट मिले. तीसरे नंबर पर हनुमान को 159,980 वोट मिले. ज्योति मिर्धा सीआर चौधरी से करीब 75 हजार वोटों से चुनाव हार गईं.
2009 के चुनाव के क्या नतीजे रहे?
2009 के लोकसभा चुनाव में ज्योति मिर्धा ने कांग्रेस की टिकट पर जीत दर्ज की थी. ज्योति ने भाजपा प्रत्याशी बिंदु चौधरी से 1.55 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी. इसके बाद ज्योति लगातार तीन चुनाव हारी हैं. 2014 का लोकसभा चुनाव, 2019 का लोकसभा चुनाव और 2023 का विधानसभा चुनाव ज्योति के पक्ष में नहीं रहा.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: कंगना चुनावी मैदान में उतरीं, अब मंडी सीट से लड़ सकती हैं पूर्व CM की पत्नी!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.