Bigg Boss 16: अब्दु रोजिक को सलमान खान ने किया शो से बाहर? कंटेस्टेंट्स की आंखें हुईं नम

Bigg Boss 16 Weekend ka Vaar: सलमान खान को घरवालों का अब्दु को नॉमिनेट करना बिलकुल पसंद नहीं आया लेकिन घरवालों को सबक सीखाने के लिए काफी कठोर फैसला लिया. इस फैसले से घरवाले दहशत में है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 29, 2022, 02:46 PM IST
  • अब्दु रोजिक हैं स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स
  • सलमान खान ने क्यों लगाई लताड़
Bigg Boss 16: अब्दु रोजिक को सलमान खान ने किया शो से बाहर? कंटेस्टेंट्स की आंखें हुईं नम

नई दिल्ली: 19 साल के अब्दु रोजिक 'बिग बॉस 16' के सबसे चहेते कंट्स्टेंट है. ऐसे में अब्दु रोजिक पर एक के बाद एक दुखों का पहाड़ गिर रहा है. जहां पहले उन्हें हॉरर हाउस में नॉमिनेट किया गया वहीं सलमान खान ने गुस्से में अब्दू को गुस्से में शो से बाहर करने का ऐलान कर दिया. वहीं अब्दु को सलमान का ये मिजाज पसंद नहीं आया.

क्या अब्दु जाएंगे बाहर

वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में एक तरफ जहां सलमान खान ने अब्दु रोजिक के तारीफों के पुल बांधें और उन्हें इस सीजन का सबसे बेस्ट कंटेस्टेंट बताया. सलमान खान कहते हैं कि ना फालतू की लड़ाई ना झगड़ा, ना फालतू के पंगे और ना फालतू की बातें फिर भी अब्दु हैं घर के सबसे मजेदार कंटेस्टेंट.

अब्दु हैं नॉमिनेट

अब्दु रोजिक को इस हफ्ते घरवालों ने बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया है. सलमान खान को घरवालों का ये फैसला बिलकुल पसंद नहीं आया. सलमान खान घरवालों को फटकार लगाते हैं और बताते हैं कि कैसे अब्दु रोजिक इस घर में रहना डिजर्व करते हैं.

घरवालों की लगाई क्लास

सलमान खान ने अब्दु का पक्षा लेते हुए घरवालों को खूब डांटा. ऐसे में सलमान खान घरवालों को सबक सीखाने के लिए एक जरूरी फैसला लेते हैं. वो घरवालों को कहते हैं कि आपने अब्दु को नॉमिनेट किया कि ये सबसे स्ट्रॉन्ग हैं. नतीजा देखना है आप सबको? अब्दु घर छोड़कर जा रहे हैं. ऐसे में निम्रत रोने लगती हैं और कहती हैं- नो सर! प्लीज नो सर!

ये भी पढ़ें: विनोद खन्ना को स्टार बनाने वाले फिल्ममेकर शिव कुमार खुराना का निधन, लंबे समय से थे बीमार

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़