नई दिल्ली: 19 साल के अब्दु रोजिक 'बिग बॉस 16' के सबसे चहेते कंट्स्टेंट है. ऐसे में अब्दु रोजिक पर एक के बाद एक दुखों का पहाड़ गिर रहा है. जहां पहले उन्हें हॉरर हाउस में नॉमिनेट किया गया वहीं सलमान खान ने गुस्से में अब्दू को गुस्से में शो से बाहर करने का ऐलान कर दिया. वहीं अब्दु को सलमान का ये मिजाज पसंद नहीं आया.
क्या अब्दु जाएंगे बाहर
वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में एक तरफ जहां सलमान खान ने अब्दु रोजिक के तारीफों के पुल बांधें और उन्हें इस सीजन का सबसे बेस्ट कंटेस्टेंट बताया. सलमान खान कहते हैं कि ना फालतू की लड़ाई ना झगड़ा, ना फालतू के पंगे और ना फालतू की बातें फिर भी अब्दु हैं घर के सबसे मजेदार कंटेस्टेंट.
Sk - Sabse chota hai ye aur sabse samjhdaar hai, proud of you abdu "
The appreciation was much needed he deserve it , he totally deserve it#AbduRozik #SalmanKhan #BiggBoss16 #BB16 pic.twitter.com/M86SR32tBK— (@ZippyBetchh) October 28, 2022
अब्दु हैं नॉमिनेट
अब्दु रोजिक को इस हफ्ते घरवालों ने बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया है. सलमान खान को घरवालों का ये फैसला बिलकुल पसंद नहीं आया. सलमान खान घरवालों को फटकार लगाते हैं और बताते हैं कि कैसे अब्दु रोजिक इस घर में रहना डिजर्व करते हैं.
घरवालों की लगाई क्लास
सलमान खान ने अब्दु का पक्षा लेते हुए घरवालों को खूब डांटा. ऐसे में सलमान खान घरवालों को सबक सीखाने के लिए एक जरूरी फैसला लेते हैं. वो घरवालों को कहते हैं कि आपने अब्दु को नॉमिनेट किया कि ये सबसे स्ट्रॉन्ग हैं. नतीजा देखना है आप सबको? अब्दु घर छोड़कर जा रहे हैं. ऐसे में निम्रत रोने लगती हैं और कहती हैं- नो सर! प्लीज नो सर!
ये भी पढ़ें: विनोद खन्ना को स्टार बनाने वाले फिल्ममेकर शिव कुमार खुराना का निधन, लंबे समय से थे बीमार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.