Anupama upcoming twist: अनुज ने अनुपमा पर लगाया आरोप, बेटी की खातिर करेंगे ये काम

Anupama upcoming twist: स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहा है. आइए जानते हैं आने वाले एपिसोड में क्या-क्या ट्विस्ट और टर्न्स आपका इंतजार कर रहे हैं.  

Written by - Shilpa | Last Updated : Mar 13, 2023, 03:47 PM IST
  • छोटी से आखिरी बार मिलेंगे अनुज
  • अनुपमा और अनुज में होगी लड़ाई
Anupama upcoming twist: अनुज ने अनुपमा पर लगाया आरोप, बेटी की खातिर करेंगे ये काम

नई दिल्ली Anupama upcoming twist: स्टार प्लस के पॉपलर सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा हैं. पिछले एपिसोड में देखा था कि अनुपमा और अनुज छोटी अनु की मिलने के लिए माया से भीख मांगते हैं. जिसके बाद माया आखिरी बार छोटी अनु से अनुज और अनुपमा को मिलने के लिए राजी हो जाती है. वहीं आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुज और अनुपमा के बीच छोटी के लेकर काफी बड़ा झगड़ा हो जाएगा. 

अनुज ने लगाएं अनुपमा पर आरोप 

अनुज अनुपमा पर आरोप लगाएगा कि वह कैसे अपनी बेटी के जाने पर इतनी रिलैक्स हो सकती है. अनुज अनुपमा को बोलता है कि वह यह कैसे कह सकती है कि हम अपनी बेटी से आखिरी बार मिलेंगे. 

अनुपमा ने समझाएगी अनुज 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by YRKKH & ANUPAMAA (@abhira.luvz)

अनुज अनुपमा से कहता है कि उनकी बेटी कोई खिलौना नहीं है जिसे जब मर्जी किसी को दे दिया. अनुपमा उसे समझाती है कि वह क्या चाहता है कि वह अपनी बेटी के लिए सालो-साल कोर्ट में केस लड़ता रहेगा. इस दौरान छोटी अनु चाइल्ड केयर सेंटर में अनाथ की तरह रहेगी. 

अनुज और अनुपमा के रिश्ते में शाह परिवार की एंट्री 

अनुज और अनुपमा के झगड़े के बीच हर कोई अपना-अपना ओपिनियन देने लगते हैं. लीला बा हर बार की तरह अनुपमा को बुरा भला बोलेंगी. आज के शो में दिखाया जाएगा कि माया अपना वादा पूरा करते हुए छोटी अनु को आखिरी बार अनुज और अनुपमा से मिलवाने के लिए तैयार हो जाती हैं. 

छोटी अनु को करेंगे विदा 
अनुज और अनुपमा छोटी अनु से मिलते हैं. उनकी आंखों में आंसू होंगे लेकिन वह बेटी के सामने बेहद खुश होंगे. अनुज-अनुपमा दोनों साथ खेलेंगे, उसे गिफ्ट देंगे और मीठा खिलाकर दुल्हन की तरह विदा करेंगे. 

ट्रेंडिंग न्यूज़