कोरोना संक्रमण होने के बाद 'बाहुबली' के 'कटप्पा' की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुए भर्ती

अब खबर आ रही है कि तबीयत बिगड़ने की वजह से फिल्म 'बाहुबली'  के 'कटप्पा' यानी साउथ के दिग्गज एक्टर सत्यराज को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बता दें कि अभिनेता हाल ही में कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 9, 2022, 10:50 AM IST
  • सत्यराज की तबीयत बिगड़ी
  • पिछले दिनों हुआ था कोरोना
कोरोना संक्रमण होने के बाद 'बाहुबली' के 'कटप्पा' की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुए भर्ती

नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने एक बार फिर से देशभर में पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से सभी की चिंता बढ़ी हुई है. ऐसे में इसकी चपेट में फिल्म इंडस्ट्री और टीवी के सितारें भी आने लगे हैं. बॉलीवुड के साथ ही अब साउथ इंडस्ट्री से भी कोविड 19 के मामले सामने आ रहे हैं. 

अचानक बिगड़ी सत्यराज की तबीयत

इसी बीच खबर आ रही है कि तबीयत बिगड़ने की वजह से फिल्म 'बाहुबली'  के 'कटप्पा' यानी साउथ के दिग्गज एक्टर सत्यराज को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बता दें कि अभिनेता हाल ही में कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद वह होम आइसोलेशन में थे. अब अचानक तबीयत खराब होने की वजह से फैंस काफी चिंतित हैं. 

जल्द अस्पताल से मिल सकती है छुट्टी

सत्यराज को 6 जनवरी को चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. मीडिया रिपोट्स की मानें तो डॉक्टर्स ने कहा है कि सत्यराज को दो से तीन दिन के भीतर अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. उसके बाद उन्हें एक या दो हफ्ते घर पर क्वारंटीन में रहना पड़ सकता है. सत्यराज के बारे में जैसी ही यह खबर आई सोशल मीडिया पर प्रशंसक उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

हाल ही में पाए गए थे कोरोना संक्रमित

बता दें कि कुछ दिन पहले ही हल्के लक्षण महसूस होने की वजह से सत्यराज का कोविड टेस्ट करवाया गया था, जिसके बाद वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे. सूत्रों के मुताबिक सत्यराज अभी चेन्नई के अमिंजीकराई के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. अभिनेता की तबीयत को लेकर कोई आधिकारिक स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें- प्यार,दर्द या देशभक्ति.. वो गायक जिसने हर मूड के गाने को बना दिया सदाबहार

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़