नई दिल्ली:Neena Gupta Birthday: 4 जून 1959 को दिल्ली में जन्मीं एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपना 64वां जन्मदिन मना रही हैं. अभिनेत्री ने हिंदी सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्में दी है. वहीं वह 'पंचायत' की फ्रेंचाइजी में मंजू देवी का किरदार निभाकर खूब चर्चा बटोर चुकी हैं नीना ने अपनी प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल जिंदगी को लेकर खूब सुर्खियां बटोरती हैं. जहां समाज ने उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर उन्हें आरोपी की तरह ट्रीट किया तो वहीं एक्टर सतीश कौशिक ने बदनामी से बिना डरे बच्चे को अपना नाम देने की हिम्मत दिखाई थी.
जब विवियन को दिल देना नीना को पड़ा महंगा
बात उस समय की है जब विवियन रिचर्ड्स वेस्टइंडीज टीम के कप्तान थे, और वह भारत दौरे पर आए थे. नीना गुप्ता को भी क्रिकेट काफी पसंद था और वह क्रिकेट मैच देखने स्टेडियम पहुंच जाती थीं. नागपुर में हुए उस मैच में भारत 2 रन से हार गया था. विवियन खुश थे, साथ इमोशनल भी थे. बस वहीं पल था जब नीना क्रिकेटर को दिल दे बैठी थी.
डिनर पार्टी में हुई मुलाकात
नागपुर में मैच के एक दिन बाद जयपुर की रानी ने डिनर पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें वेस्टइंडीज की पूरी टीम खास मेहमान थी. इस पार्टी में नीना गुप्ता भी शामिल हुईं थीं, जहां उनकी और विवियन की पहली मुलाकात हुई. बस इस मुलाकात के बाद दोनों का मिलना मिलाना बढ़ता ही गया. दोनों एक दूसरे को दिल बैठे, और नीना बिन ब्याही मां बन गई. नीना की उम्र काफी कम थी.
क्रिकेटर पहले से शादीशुदा थे, इसलिए उन्होंने नीना का हाथ नहीं थामा. वहीं जब वह भारत से चले गए तो एक्ट्रेस को पता चला की वह मां बनने वाली हैं. उन्होंने क्रिकेटर से अबोशन की बात कही लेकिन विवियन ने बच्चे को जन्म देने को कहा, जिसके बाद नीना ने मसाबा को जन्म दिया.
सतीश कौशिक ने कही थी दिल छू लेने वाली बात
हाल में ही नीना गुप्ता ने खुलासा किया था. जब वह मां बनने वाली थी तो बहुत हंगामा हुआ था. यहां तक की परिवार वाले भी उनसे खफा हो गए थे. लेकिन एक इंसान था, जिनसे उस वक्त उनसे कुछ ऐसा कहा कि वह बहुत इमोशनल हो गईं थी. एक्ट्रेस ने कहा सतीश कौशिक ने उस वक्त मुझसे कहा कि तू चिंता मत कर, मैं सबसे कह दूंगा की यह मेरा बच्चा है.
ये भी पढ़ें- Nutan Birth Anniversary: बचपन में इस बात ने तोड़ दिया था नूतन का दिल, अपनी ही मां पर कर दिया था केस