अरबाज के शो में भड़कीं फराह खान, नेपोटिज्म पर ट्रोलर्स को इस तरह लगाई फटकार

फराह खान को इंडस्ट्री में उनके बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है. अब जल्द ही उन्हें अरबाज खान के शो 'पिंच' में देखा जाने वाला है. इस शो में उन्होंने नेपोटिज्म को लेकर खुलकर बात की है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 30, 2021, 06:54 PM IST
  • फराह खान ने नेपोटिज्म पर खुलकर बात की है
  • फराह को अरबाज के शो 'पिंच' में देखा जाएगा
अरबाज के शो में भड़कीं फराह खान, नेपोटिज्म पर ट्रोलर्स को इस तरह लगाई फटकार

नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्मकार और एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) अपने हिट शो 'पिंच' (Pinch 2) के सीजन 2 के साथ एक बार फिर से पेश हो गए हैं. उनके शो में अब तक इंडस्ट्री की तमाम हस्तियों को अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बात करते हुए देखा गया है. इसके अलावा इस शो में नजर आने वाले सितारे ट्रोलर्स को जवाब देते हैं.

फराह (Farah Khan) बनेंगी शो का हिस्सा

अब जल्द ही अरबाज के इस शो में मशहूर फिल्मकार और कोरियोग्राफर फराह खान नजर आएंगी. ऐसे में फराह वाले एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें फराह को ट्रोलर्स को जमकर फटकार लगाते हुए देखा जा रहा है. इसी दौरान अरबाज ने नेपोटिज्म पर जैसे ही बात छेड़ी, फराह खान इस पर तुरंत भड़क पड़ीं.

फराह ने लगाई ट्रोलर्स की क्लास

इसके अलावा फराह ने कहा, "जिसके पास फोन है, वो क्रिटिक है. उन्हें लगता है कि हमें फिल्मों के बारे में सब पता है."

उन्होंने अपना दुख जाहिर करते हुए कहा कि अगर वह ट्विटर पर 'हैलो' भी लिखती हैं तो यूजर्स उन्हें यह कहते हुए ट्रोल करने लगते हैं, 'नमस्ते नहीं लिख सकती थीं, सलाम नहीं कर सकती थीं.' इसके बाद उन्होंने नेपोटिज्म के मुद्दे पर भी बात की.

फराह ने सुनाए कई किस्से

फराह ने आगे कहा, "भले ही आप नेपोटिज्म पर बात करते हैं, लेकिन फिर भी आपको देखनी शाहरुख खान की बेटी या करीना के बेटे की ही फोटो है." इस दौरान फराह ने कई मजेदार किस्से भी बताए हैं. उन्होंने बताया कि एक बार उन्होंने डीजे पर चल रहे एड शीरन के गानों की तुलना अनजाने में मइय्यत के गानों से कर दी थी. बता दें कि अब शो का ये प्रोमो काफी वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- कियारा आडवाणी का देसी अवतार देख आपको भी हो जाएगा इनसे प्यार, बिखेरे हुस्न के जलवे

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़