बुरा व्यवहार करने वालों को ये श्राप देती हैं Farah Khan, बोलीं- 'मेरी काली है जुबान, मन मैं बोलती हूं तेरी वाट लग जाए'

Farha khan: द ग्रेट इंडियन कपिल शो के आने वाले एपिसोड में फराह खान और अनिल कपूर नजर आने वाले हैं. शो में कपिल के साथ फराह और अनिल खूब मस्ती करते दिखने वाले हैं.

Written by - Manushri Bajpai | Last Updated : May 26, 2024, 03:53 PM IST
  • फराह खान बदला लेने में नहीं रखती हैं यकीन
  • कॉरियोग्राफर देती हैं बुरे लोगों को श्रॉप
बुरा व्यवहार करने वालों को ये श्राप देती हैं Farah Khan, बोलीं- 'मेरी काली है जुबान, मन मैं बोलती हूं तेरी वाट लग जाए'

नई दिल्ली:Farha khan: फराह खान बॉलीवुड की पॉपुलर फिल्ममेकर और कॉरियोग्राफर हैं.  हाल ही में, फराह द ग्रेट इंडियन कपिल शो में गेस्ट बनकर पहुंची, जहां पर उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ खूब मस्ती की और अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी ढेर सारे खुलासे किए. शो के 9वें एपिसोड में मेहमान फराह और अनिल कपूर ये भी बताया कि वे लोग निगेटिव लोगों को कैसे हैंडिल करते हैं.

श्राप देती हैं फराह

शो पर कपिल ने फराह और अनिल से पूछा गया कि क्या वह बदला लेने में विश्वास करते हैं. इस पर एवर ग्रीन अनिल ने बात कही. अनिल ने कहा कि वह अच्छा काम कर के बदला लेना पसंद है. हालांकि, फराह ने कहा कि वह बदला लेने में विश्वास नहीं ही करती हैं. फराह बोली- मैं नेगेटिव लोगों के प्रति अच्छी भावनाएं नहीं रखती हूं. मैं तो चाहती हूं कि मेरा नुकसान करने के बाद उनका जितना भी नुकसान हो, उतना कम है.

कोरियोग्राफर का जवाब सुन हंस पड़े लोग

फराह खान से यही सवाल पूछा गया तो उन्होंने मजेदार जवाब दिया. फिल्ममेकर ने कहा कि, 'मैं बदला नहीं लेती, लेकिन मन में नकारात्मक भावनाएं रखती हूं. मैं मन ही मन में बोलती हूं, 'तेरी वाट लग जाए .' मेरी जुबान काली है.'

मेरी जुबान काली है...

फराह आगे कहती हैं कि अगर किसी ने उन्हें बहुत दुख पहुंचाया है या उनके साथ बुरा किया है, तो वह उन्हें श्राप दे देती हैं. फराह ने कहा कि 'मैं कहती हूं बेटा तेरी अगली दो-तीन पिक्चर तो गई. इसलिए जिनकी भी हाल के दिनों में फ्लॉप फिल्में आई हैं, उन्हें समझ लेना चाहिए कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मैंने उन्हें श्राप दिया था.' वहीं जब अनिल ने कहा कि मेरी तो सब फिल्में हिट है, तो फराह ने जवाब दिया, पापा जी , मैं आपके लिए ऐसा कभी नहीं बोलूंगी, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं."

ये भी पढ़ें- Dilip Joshi Birthday: सलमान खान के नौकर का किरदार निभाकर फिल्मी करियर किया था शुरू, आज टीवी के बादशाह हैं दिलीप जोशी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

ट्रेंडिंग न्यूज़