नई दिल्ली: 1993 में आई फिल्म 'रंग' का गाना 'तुझे ना देखूं तो चैन' आपको याद ही होगा. ये गाना अपने समय से लेकर आज तक लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है. इस गाने में मशहूर एक्टर कमल सदाना (Kamal Sadana) और दिव्या भारती (Divya Bharti) नजर आए थे. गाना अपने समय के सुपरहिट गानों में शामिल था. अभिनेता कमल सदाना उन दिनों बेहद मशहूर थे, बड़ी बड़ी एक्ट्रेस के साथ काम कर रहे थे, लेकिन आज उनका नाम गुमनाम बनकर रह गए हैं.
बेखुदी से बतौर हीरो किया था डेब्यू
काजोल के साथ 1992 में आई फिल्म 'बेखुदी' में कमल सदाना बतौर हीरो नजर आए थे. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी, लेकिन काजोल के लिए वरदान के बराबर साबित हुई.
वहीं कमल को कुछ खास फर्क नहीं पड़ा. लोग उनके मासूम चेहरे के मुरीद हो चुके थे.
वो भयानक रात
कमल का फिल्मी करियर ज्याद लंबा नहीं रहा है. वह अपने फिल्मी करियर में फोकस ही न सके. इसकी खास वजह है उनकी लाइफ में हुआ वो हादसा, जिसने उनसे सबकुछ छीन लिया.
इस हादसे के बाद से कमल पूरी तरह से टूट कर बिखर चुके थे. वहीं उन्हें इतना बड़ा गम किसी और ने नहीं बल्कि उनके खुद के पिता ने दिया था.
पिता ने परिवार पर बरसाईं गोलियां
बात अभिनेता के 20वें जन्मदिन की है. जब वह अपने संगी सीथियों के साथ पार्टी करने की तैयारी कर रहे थे. इसी रात उनके पिता बृज सदाना ने स्वयं अपने पूरे परिवार की हत्या कर दी थी. दरअसल कमल सेलिब्रेशन की तैयारियां कर रहे थे. उसी दौरान उनके पिता बृज सदाना ने अचानक से पत्नी सईदा खान और बेटी नम्रता पर गोलियां बरसा दी. दोनों मां बेटी की मौके पर ही मौत हो गई थी.
इसके जैसे ही उनकी नजर अपने बेटे कमल पर पड़ी, तो उन्होंने उन पर भी गोलियां चलाई, लेकिन वो उनके कान को छूकर निकली गई और वो बाल-बाल बच गए. कमल के पिता ने बेटी और पत्नी की हत्या कर खुद को गोली मार ली थी. आपको बता दें, एक्टर के पिता बृज सदाना बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे. उन्होंने दो भाई, यह रात फिर ना आएगी, उस्तादों के उस्ताद, विक्टोरिया नंबर 203, प्रोफेसर प्यारेलाल जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था.
इन सवालों का नहीं मिला जवाब
कमल ने कई सालों बाद अपने एक इंटरव्यू पर इस हादसे का पहली और आखिरी बार जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि- 'घर में पैसों की तंगी नहीं थी. पता नहीं पापा ने ऐसा क्यों किया. मुझे आज तक इस सवाल का जवाब नहीं मिला है. 'अपनी आंखों के सामने हुए इस हादसे का असर कमल पर काफी गहरा पड़ा था.
वह इस भयानक रात के बाद गहरे सदमें में चले गए थे, साथ ही डिप्रेशन का शिकार हो गए थे. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ था कि बृज सदाना की अपनी पत्नी से नहीं बनती थी और आए दिन के झगड़ों से परेशान होकर उन्होंने ऐसा कदम उठाया था.
फेमस मेकअप आर्टिस्ट से की शादी
एक्टर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने फेमस मेकअप आर्टिस्ट लीसा जॉन से शादी की थी. दोनों के दो बच्चे अंगद और बेटी लीया हैं. हालांकि इनका रिश्ता भी ज्यादा लंबा नहीं चला और ये अलग हो गए.
फिल्मों में सफलता नहीं मिलने के बाद कमल ने फिल्म रोर्स: द टाइगर ऑफ़ सुंदरबंस लिखी और डायरेक्टशन में हाथ आजमाया पर उसमें भी खास सफलता नहीं मिली.
ये भी पढ़ें- Ishaan Khattar Home tour: समुद्र किनारे बसा है ईशान खट्टर का नया आशियाना, खूबसूरती देख हो जाएंगे मुरीद
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.