नई दिल्ली: सुकेश चंद्रशेखर द्वारा 200 करोड़ की ठगी करने के मामले में जैकलीन फर्नांडिस को भी तलब किया गया था. ऐसे में जैकलीन को लगातार पूछताछ के लिए EOW द्वारा बुलाया जा रहा था. इस मामल में पटियाला हाउस कोर्ट ने एक्ट्रेस को समन भेजा था. एक्ट्रेस कोर्ट में पेश हुई और मामल में अंतरिम जमानत भी मिल गई है.
50000 में जमानत
जैकलीन फर्नांडिस को 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दी गई. उनकी टीम काफी पहले से ही जमानत की मांग कर रही थी. इस मामले में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने ED से जवाब मांगा है. पूरे मामले के लिए पिकी ईरानी भी कोर्ट में पेश हुई लेकिन पिंकी को पहले ही जमानत दी जा चुकी है.
छिपकर पहुंची कोर्ट
जैकलीन फर्नांडिस पटियाला हाउस कोर्ट आज सुबह पहुंची. वो सफेद शर्ट और ब्लैक पैंट में छिपकर रूम में दाखिल हुईं. पिछली सुनवाई में पटियाला हाउस कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्ट्रेस के खिलाफ दायर चार्जशीट पर संज्ञान लेकर समन जारी किया.
ED ने बनाया आरोपी
17 अगस्त को ED ने जैकलीन फर्नांडिस को आरोपी बनाया गया. उनके साथ 7 करोड़ 27 लाख की संपत्ति को अटैच किया गया. इसके अलावा जैकलीन पर महाठग सुकेश से 7.7 करोड़ रुपये के कीमती उपहार और नगद राशि लेने का भी आरोप लगा था. आने वाले दिनों में जैकलीन की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ सकती हैं. लेकिन जमानत से एक्ट्रेस को कुछ समय के लिए रहत मिल गई है.
ये भी पढ़ें: DID Super Mom Winner: वर्षा बुमराह ने किया हरियाणा का नाम रोशन, ट्रॉफी संग जीता लाखों का ईनाम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.