करीना कपूर ने इस बार बनाया ऐसा लुक, फिर यूजर्स उड़ाने लगे मजाक

करीना कपूर खान अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. इस बार वह अपने जैबरा प्रिंट के आउटफिट को लेकर चर्चा में आ गई हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें इन कपड़ों के कारण ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 20, 2021, 01:33 PM IST
  • करीना कपूर खान एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं
  • इस बार करीना को जेबरा प्रिंट वाले आउटफिट में देखा गया है
करीना कपूर ने इस बार बनाया ऐसा लुक, फिर यूजर्स उड़ाने लगे मजाक

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) कुछ समय से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. पिछले ही दिनों वह दूसरी बार मां बनी हैं. इसके बाद से ही वह लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. डिलीवरी के बाद आराम करने की बजाय करीना ने नॉर्मल जिंदगी बितानी शुरू कर दी है. हर दिन कहीं न कहीं वह मीडिया के कैमरा में कैद हो रही हैं.

करण जौहर के घर पहुंची थीं करीना

हाल ही में करीना अपनी सबसे अच्छी दोस्त और अभिनेत्री अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) के साथ मुंबई में स्पॉट हुई हैं. अब उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगी हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने यहां करीना को उनके कपड़ों की वजह से ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

बता दें कि करीना और अमृता अरोड़ा इस लिबास में फिल्मकार करण जौहर (Karan Johar) के घर पहुंची थीं.

ये भी पढ़ें- क्या सारा अली खान करने जा रही हैं शादी? दुल्हन के लिबास में पूछा ये सवाल

यूजर्स ने उड़ाया करीना का मजाक

करीना ने इस दौरान जेब्रा प्रिंट आउटफिट पहना हुआ है. उन्होंने इसके साथ ब्लैक कलर की हील्स पहनी हैं और ग्रे कलर का हैंडबैग लिया है. ऐसे में यूजर्स करीना को ट्रोल करने लगे. एक यूजर ने लिखा, 'ये तो जेबरा कपूर है.' जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, 'रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ कड़ी टक्कर होगी.' जबकि एक और यूजर ने लिखा, 'मुंबई में जेबरा दिखा.'

फरवरी में दूसरी बार मां बनी हैं करीना

गौरतलब है कि करीना कपूर ने 21 फरवरी को अपने दूसर बच्चे को जन्म दिया है. फिलहाल उन्होंने अपने दूसरे बेटे के नाम का खुलासा नहीं किया है. इसके अलावा उन्होंने अब तक फैंस को बेटे का चेहरा भी नहीं दिखाया है.

इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं करीना

करीना के फिल्मी करियर की बात करें तो पिछले कुछ समय से वह 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस फिल्म में उन्हें एक बार फिर से आमिर खान के साथ देखा जाने वाला है. यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिन्दी रीमेके है. इसके बाद वह करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म 'तख्त' में नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- आमिर खान की इस हरकत पर भड़क पड़ी थीं अलका याग्निक, जानिए क्या हुआ था उस दिन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़