नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इंडस्ट्री के उन कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने सिर्फ अपने बेहतरीन एक्टिंग और कड़ी मेहनत के दम पर ऊंचा मुकाम हासिल किया है. लोग आज उनकी एक झलक के दीवाने रहते हैं. कार्तिक ने सिर्फ अपनी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि गुड लुक्स से भी दिल जीता है. ऐसे में उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग काफी लंबी हैं.
कार्तिक ने शेयर की फोटोज
कार्तिक को बेशक इन दिनों कई फिल्मों के ऑफर्स मिल रहे हैं. लेकिन एक्टर अपनी फिल्मों के अलावा लव लाइफ के कारण भी काफी चर्चा में बने रहते हैं.
अब कार्तिक को एक बार फिर से प्यार हो गया है और इस बात का खुलासा एक्टर ने खुद अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में किया है. इसके साथ ही उन्होंने 2 फोटोज भी शेयर की है.
इनसे हुआ कार्तिक को प्यार
बता दें कि कार्तिक को जिससे प्यार हुआ है वह कोई लड़की नहीं, बल्कि एक प्यारा सा डॉगी है. दरअसल, कार्तिक ने हाल ही में एक डॉगी लिया, जिसका नाम उन्होंने कटोरी रखा है. अब उन्होंने अपने इस डॉगी के साथ इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की हैं. इसमें वह उसके साथ खेलते दिख रहे हैं. इसके साथ कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, 'कटोरी, मुझे फिर से प्यार हो गया है.'
कटोरी का भी बना इंस्टा पेज
दिलचस्प बात तो यह है कि कार्तिक ने अपने डॉगी का भी एक इंस्टाग्राम पेज बनाया है, जिसे उन्होंने टैग भी किया है.
'कटोरी आर्यन' के नाम से बने इस पेज पर उनके डॉगी की फोटोज भी पोस्ट की गई हैं. कुछ घंटों में ही इस पेज पर भी 8 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं.
इन फिल्मों में दिखेंगे कार्तिक
दूसरी ओर कार्तिक के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय उनके पास कई फिल्में रिलीज की कतार में हैं. जल्द ही एक्टर को 'भूल भुलैया 2' में देखा जाने वाला है. इसके बाद वह 'शहजादा', 'फ्रेडी' और 'कैप्टन इंडिया' जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं. कार्तिक के फैंस उन्हें एक बार फिर से पर्दे पर देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ें- इस शादीशुदा एक्टर के साथ रिलेशनशिप में थीं शमिता शेट्टी! जानें फिर क्यों हुआ ब्रेकअप
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.