धनुष के खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट ने जारी किया समन, फिर उठा बायलॉजिकल मां-बाप का मामला

धनुष ( Dhanush) के खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट ने समन जारी किया है. ये मामला उस संबंध में हैं जिसमें एक कपल ने दावा किया है कि धनुष उनके बेटे हैं. ये केस पिछले कई साल से चल रहा है. अब इस मामले में कोर्ट ने धनुष को समन भेजा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 3, 2022, 07:29 PM IST
  • धनुष को मद्रास हाई कोर्ट ने भेजा समन
  • अभी तक नहीं सुलझा पाया ये मामला
धनुष के खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट ने जारी किया समन, फिर उठा बायलॉजिकल मां-बाप का मामला

नई दिल्ली: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार धनुष (Dhanush) हमेशा खबरों का हिस्सा बने रहते हैं. कभी उनकी फिल्में, तो कभी निजी जिंदगी, अक्सर लोगों का ध्यान उनकी ओर खींच ही लेते हैं. हालांकि इस बार धनुष मुश्किलों में फंसते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, अभिनेता के खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट ने समन जारी किया है. ये मामला उस संबंध में हैं जिसमें एक कपल ने दावा किया है कि धनुष उनके बेटे हैं.

धनुष के खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट ने समन जारी किया

ये केस पिछले कई साल से चल रहा है. अब इस मामले में कोर्ट ने धनुष को समन भेजा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केस करने वाली दपंत्ति का नाम कथिरेसन और उनकी पत्नी मीनाक्षी हैं. इस कपल का आरोप हैं कि धनुष उनके बेटे हैं. वह सालों पहले घर छोड़कर एक्टिंग के कारण चेन्नई चले गए थे.

जानिए क्या है पूरा मामला 

धनुष के असली पिता होने के दावा करने वाले कथिरेसन ने अदालत से इस संबंध में पुलिस जांच की मांग की है. साथ ही उन्होंने धनुष ने पैटेरनिटी टेस्ट के जारी कागजात जमा किए हैं. बता दें कि धनुष को अपना बेटा बताने वाले कथिरेसन और मीनाक्षी ने हर महीने 65 हजार रुपये के मासिक मुआवजे की मांग की है. 

5 साल बाद भी नहीं सुलझा है ये मामला

ये मामला पिछले 5 सालों से कोर्ट में लंबित है. हालांकि धनुष इस कपल के सभी दावों को खारिज कर चुके हैं. दिलचस्प बात ये है कि धनुष साल 2017 में इस केस को जीत चुके हैं. अब कथिरेसन और मीनाक्षी ने एक बार फिर से इस मुद्दे को उठाया है. इतना ही नहीं दोनों ने पुलिस जांच की मांग भी की है. 

 
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़