नई दिल्ली: रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित हुए भारत-पाक मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से धराशायी कर दिया. ऐसे में नकुल मेहता (Nakuul Mehta Tweet) ने सीमा पार के अपने पड़ोसियों को एक नसीहत दे डाली. 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' और 'इश्कजादे' फेम नकुल मेहता के इस मजाक पर लोग ठहाके लगाकर लोट-पोट हो रहे हैं.
Dear neighbours,
Please DONT break those TV sets! Rather enjoy my TV show cause cricket mein kya hi rakha hai #IndVsPak #AsiaCup2022— Nakuul Mehta (@NakuulMehta) August 28, 2022
पड़ोसी देश को दिया मैसेज
नकुल मेहता ने पाकिस्तान की हार पर पड़ोसियों को सांत्वना दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है 'डियर पड़ोसियों प्लीज अपने घर के टीवी सेट्स मत तोड़िएगा. इसकी जगह आप मेरा टीवी शो देखिए क्योंकि क्रिकेट में क्या रखा है.' इसके साथ ही उन्होंने एक फनी सी इमोजी शेयर कर दी.
It’s okay, we are the side with the better humour & music supremacy anyway.
Congratulations!— Shanzay (@arustedheart) August 28, 2022
पड़ोसियों ने भी दिया रिप्लाई
नकुल मेहता के इस ट्वीट पर कई पाकिस्तान के निवासियों ने रिप्लाई भी दिया है. एक यूजर कहता है कि 'कोई बात नहीं वैसे भी हम अच्छे ह्युमर और बेहतरीन म्यूजिक की साइड हैं. वैसे बधाई!' एक यूजर ने तो पाकिस्तान की आर्थिक व्यवस्था पर ही जोक सुना दिया कहता है कि 'आधे मुल्क के साथ-साथ इकोनॉमी भी डूबी हुई है. हम नए टीवी अफॉर्ड नहीं कर सकते, हम मीम्स से ही सहारा ले लेंगे.'
adhe mulk ke sath sath economy bhi doobi huwi hai humari naye tv afford nahi karsakte hum memes se hi sahare lenge
— abeera(@abeerayy__19) August 28, 2022
नकुल के शो पर भी कस दिया जोक
Allah kare ap thora aur suffer karein Mr Kapoor aur apki aur Priya ki kabhi nahi sulah ho
— Javs (@javeria_16) August 28, 2022
नकुल मेहता के मजाक से प्रताड़ित के यूजर ने उनके शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' पर लिखा, 'अल्लाह करे आप थोड़ा और सफर करें मिस्टर कपूर और आपकी और प्रिया की कभी सुलह न हो'. वहीं दूसरा शिकायत करते हुए कहता है कि 'आपका शो तो हमारे टीवी पर आता ही नहीं है'. सिर्फ नकुल मेहता ही नहीं इस वक्त भारत की जीत पर हर कोई मीम्स का अंबार लगा रहा है.
ये भी पढ़ें: कनाडा ने किया एआर रहमान को सम्मानित, स्ट्रीट को दिया संगीतकार का नाम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.