कनाडा ने किया एआर रहमान को सम्मानित, स्ट्रीट को दिया संगीतकार का नाम

City of Markham अपनी एक सिटी की स्ट्रीट का नाम एआर रहमान रखा है. इस पर एआर रहमान ने उन्हें थैक्यू कहा और ट्वीट कर कहा, 'मैं सिटी ऑफ मार्खम और मेयर फ्रैंक स्कारपिट्टी और कनाडा के लोगों का आभारी हूं.'

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 29, 2022, 12:51 PM IST
  • एआर रहमान के नाम से कनाडा में स्ट्रीट
  • संगीतकार ने मेयर को कहा धन्यवाद
कनाडा ने किया एआर रहमान को सम्मानित, स्ट्रीट को दिया संगीतकार का नाम

नई दिल्ली: हाल ही में भारत के फेमस म्युजिशियन एआर रहमान को कनाडा में सम्मानित किया गया है. ये बहुत ही गौरव की बात है कि सिटी ऑफ मार्खम कनाडा ने भारत के संगीतकार को ये तोहफा दिया है. उन्होंने अपनी एक सिटी की स्ट्रीट का नाम 'एआर रहमान' रखा है. इस पर एआर रहमान ने उन्हें थैक्यू कहा और ट्वीट किया कि 'मैं सिटी ऑफ मार्खम और मेयर फ्रैंक स्कारपिट्टी और कनाडा के लोगों का आभारी हूं.'

एआर रहमान ने दिया धन्यवाद

एआर रहमान ने ट्वीट कर कनाडा वासियों और कनाडा के मेयर को धन्यवाद बोला कहते हैं कि 'मैंने अपनी जिंदगी में ये कभी नहीं सोचा था. मार्खम के मेयर और काउंसलर, साथ ही इंडियन कॉन्सूलेट जनरल अपूर्व श्रीवास्तव और कनाडा के लोगों का मैं आभारी हूं.'

बताए अपने नाम के मायन

एआर रहमान ने इस थैंक्यू लेटर में अपने नाम के मायने बताते हुए लिखा कि एआर रहमान नाम अकेला मेरा नहीं है. इसका मतलब है दयावान. दयावान होना भगवान से मिलने वाली एक कॉमन क्वालिटी है. हम सब इसी क्वालिटी के सेवक हैं. तो इस नाम को कनाडा में रह रहे लोगों के बीच शांति, खुशी और स्वस्थ जीवन लाने दो. आप सबको भगवान का आशीर्वाद मिले.

भारतवासियों को धन्यवाद

आगे अपने लेटर में एआर रहमान लिखते हैं कि मैं अपने भारत के सभी भाइयों और बहनों को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद करता हूं. जितने भी क्रिएटिव लोग मेरे साथ जुड़े हुए हैं और जिन्होंने मुझे आगे बढ़ने की इंस्पीरेशन दी और जिनकी बदौलत मैं बड़े लेजेंड्स के साथ सिनेमा के सौ साल सेलिब्रेट कर पाया. बता दूं कि मैं इस बड़े समंदर की एक छोटी सी बूंद हूं.

एआर रहमान इसे एक रिस्पांसिबिलिटी मानते हैं कहते हैं कि आपके इस स्टेप से मेरे ऊपर एक और रिस्पांसिबिलिटी आ गई है और भी ज्यादा इंस्पाइरिंग बनने की और कभी न थकने और कभी न रिटायर होने की. अगर मैं कभी थक भी जाऊंगा तो याद रखूंगा कि मेरे पास और भी कई चीजें हैं करने के लिए, कई लोगों से जुड़ने के लिए और कई पुल क्रॉस करने की.

ये भी पढ़ें: स्कूली बच्चे ऐसे देंगे पुनीत राजकुमार को ट्रिब्यूट, एक्टर के नाम से लॉन्च होगी सेटेलाइट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़