नई दिल्ली: दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस निधि अग्रवाल (Nidhhi Agerwal) ने अपने किरदारों और स्टाइलिश अंदाज से हमेशा फैंस को दीवाना बनाया है. ऐसे में उन्हें लगातार कई फिल्मों के ऑफर्स भी मिलने लगे हैं. इसी के चलते अब निधि ने मंगलवार, 17 अगस्त को अपने जन्मदिन के लिए भी काम से ब्रेक नहीं लिया है. दरअसल, निधि अग्रवाल मंगलवार को अपना 28वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं.
परिवार के साथ ही जन्मदिन मनाएंगी निधि
निधि का कहना है, "मुझे लगता है कि मैं शूटिंग में बिजी रहूंगी और शायद दोस्तों, परिवार के साथ जश्न मनाऊंगी और मंदिर जाऊंगी. मैं आने वाले साल के लिए आभारी हूं." यह एक व्यस्त जन्मदिन हो सकता है, लेकिन आईस्मार्ट शंकर की अभिनेत्री ने कहा कि लॉकडाउन, जिसे हाल ही में हटाया गया था, उसने अपने परिवार को बहुत समय दिया है.
लॉकडाउन में परिवार के साथ बिताया काफी वक्त
निधि ने कहा, "मेरे लिए जो साल गुजरा वह बहुत ही शानदार रहा. मैं इस तरह के एक शानदार वर्ष के लिए आभारी हूं. मुझे पता है कि महामारी चल रही थी और बहुत सी चीजें जो दुर्भाग्यपूर्ण थीं, लेकिन इन सबके बीच, मैंने अपने परिवार के साथ समय बिताया और मैंने कुछ अच्छे प्रोजेक्ट पर साइन किए जिन परियोजनाओं का मैं हिस्सा हूं. मैं व्यक्तिगत और पेशेवर रूप से एक महान स्थान पर हूं, इसलिए मैं उस वर्ष के लिए आभारी हूं जो मेरे पास था."
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं निधि
बता दें कि निधि अग्रवाल इन दिनों पवन कल्याण के साथ तेलुगु फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' की शूटिंग कर रही हैं. अशोक गल्ला के साथ उनका एक और तेलुगु प्रोजेक्ट भी है. इसकी शूटिंग खत्म होने वाली है. इन फिल्मों के अलावा, वह एक अनाम तमिल फिल्म में काम कर रही हैं जिसमें वह उदयनिधि स्टालिन के साथ हैं.
ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण ने नीलाम की जिया खान के अंतिम संस्कार में पहनी ड्रेस! फैंस ने लगाई जोरदार फटकार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.